झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग परीक्षार्थियों को समय सीमा में मिलेगी छूट, जेएसी करेगी विशेष व्यवस्था

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने जैक से कहा है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थियों को समय सीमा को लेकर विशेष छूट दी जाए. इसके साथ ही वर्ष 2021 में आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.

jac will now give a time relaxation to divyang candidates
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद

By

Published : Feb 21, 2021, 10:53 PM IST

रांचीःस्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने जैक से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थियों को समय सीमा में विशेष छूट देने का आग्रह किया है. इसके साथ ही नेत्रहीन और हाथों से दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए राइटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-पहली बार JAC ने जारी किया आर्ट्स का मॉडल प्रश्न पत्र, पहले चरण में 4 विषयों का सेट जारी


झारखंड एकेडमिक काउंसिल को निर्देश
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से झारखंड एकेडमिक काउंसिल को निर्देश दिया गया है कि 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा पूरी करने के लिए प्रयास करना होगा. वहीं वर्ष 2021 में आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था करनी होगी. वर्ष 2019 में जारी की गई अधिसूचना के तहत ऐसे विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के दौरान समय सीमा में छूट देनी होगी.

वर्तमान समय में कई दिव्यांग छात्र जैक की परीक्षा नियमावली 2002 के दायरे में नहीं आते हैं और उन्हें छूट नहीं मिल पा रही है. इसी के तहत जैक दिव्यांगों के लिए 2016 के कानून के आधार पर नियमावली में प्रावधान 2019 में जारी अधिसूचना के तहत अब परीक्षाओं में छूट देगी.


परीक्षार्थियों की संख्या कम
फिलहाल दिव्यांग छात्र छात्राओं की संख्या कम है, लेकिन प्रत्येक वर्ष इन दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान परेशानियां आती थीं. लेकिन अब शिक्षा विभाग के इस निर्णय के बाद ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान समस्याएं नहीं होगी. वह भी सही तरीके से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और इस नियमावली का लाभ उठा पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details