रांचीःस्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने जैक से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थियों को समय सीमा में विशेष छूट देने का आग्रह किया है. इसके साथ ही नेत्रहीन और हाथों से दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए राइटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-पहली बार JAC ने जारी किया आर्ट्स का मॉडल प्रश्न पत्र, पहले चरण में 4 विषयों का सेट जारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल को निर्देश
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से झारखंड एकेडमिक काउंसिल को निर्देश दिया गया है कि 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा पूरी करने के लिए प्रयास करना होगा. वहीं वर्ष 2021 में आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था करनी होगी. वर्ष 2019 में जारी की गई अधिसूचना के तहत ऐसे विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के दौरान समय सीमा में छूट देनी होगी.