झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए JAC करेगी वैकल्पिक व्यवस्था, जल्द फैसला आने का आसार

झारखंड में 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा जारी है. कई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं और इस वजह से वे प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर विचार कर रहा है. जल्द ही संबंधित स्कूलों को जानकारी दे दी जाएगी.

JAC will make alternate arrangement for Corona infected student
कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए JAC करेगी वैकल्पिक व्यवस्था

By

Published : Apr 12, 2021, 10:43 PM IST

रांची:10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा जारी है. कई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं और इस वजह से वे प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल की ओर से ऐसे विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को लेकर विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-VBU में छात्राओं की संख्या छात्र से ज्यादा, प्रोत्साहित करने के लिए किए जाते हैं कई प्रयास

विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक रास्ता निकालने पर विचार
31 मार्च से कई स्कूलों में कैंप लगाकर विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है और इस बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले कई परीक्षार्थी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उनका प्रैक्टिकल एग्जाम भी संचालित हो रहा है. कोरोना संक्रमित होने की वजह से वे इस एग्जाम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसे लेकर जैक की ओर से जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ऐसे विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक रास्ता निकालने की बात चल रही है. जल्द ही संबंधित स्कूलों को जानकारी दे दी जाएगी.

अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं

जिला स्कूल, मारवाड़ी प्लस टू स्कूल समेत नामकुम और बुंडू की स्कूलों में दसवीं की परीक्षा देने वाले कई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि कुछ बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बावजूद ऐसे कई बच्चे हैं जो प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे पा रहे हैं और इन्हीं बच्चों के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा समिति जल्द ही इस पर निर्णय लेगी. जैक की ओर से कहा गया है कि अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी और परीक्षा में भी कोई अड़चन नहीं आएगी. जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा भी हो रही है आयोजित
सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही है. इसके लिए सीबीएसई की ओर से संक्रमित विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमण से संबंधित प्रमाण पत्र जमा करने से स्कूल की ओर से प्रैक्टिकल एग्जाम में अंक दिया जाएगा. अभिभावकों को सीबीएसई की ओर से ऐसे परीक्षार्थियों का कोरोना संक्रमण से जुड़े प्रमाण पत्र संबंधित स्कूलों में जमा करने को कहा गया है.

आरयू इंटरनेशनल अफेयर्स के निदेशक नियुक्त
रांची विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल अफेयर्स के लिए निदेशक नियुक्त कर दिया गए है. विश्वविद्यालय के पीजी इंग्लिश डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शुभा रोहतगी को आरयू इंटरनेशनल अफेयर्स का निदेशक बनाया गया है. विश्वविद्यालय के तहत विदेशी छात्रों की शिक्षा की आवश्यकता के अनुसार विभाग काम करेगी. निदेशक की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है. इसे लेकर सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details