रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आठवीं बोर्ड की विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए 6 जुलाई से परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर छात्र-छात्राओं को निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी 21 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से प्रपत्र जमा करने का आदेश दिया गया है. परीक्षा की तिथि की घोषणा लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की जाएगी. जैक की आठवीं बोर्ड की परीक्षा 24 जनवरी को ही आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में 5,03,862 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जबकि 10,777 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे. इस परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया गया है. आठवीं बोर्ड के रिजल्ट में 42,349 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं और विशेष परीक्षा ऐसे ही अनुपस्थित और असफल अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में एक दिन में कोरोना ने ली 4 लोगों की जान, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2747
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस विशेष आठवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर 6 जुलाई से फॉर्म भरे जाने की तैयारी की गई है. तमाम प्रधान अध्यापकों से कहा गया है कि वे छात्र-छात्राओं का परीक्षा आवेदन प्रपत्र 21 जुलाई तक ऑनलाइन जमा करें. निर्धारित अवधि के बाद कोई भी आवेदन लिया नहीं जाएगा. इसके अलावा जैक ने आवासीय विद्यालय में नामांकन होने वाले प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि भी बढ़ाई है. जैक ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि ऐसे विद्यालयों में नामांकन को लेकर 15 जुलाई तक फॉर्म भरा जा सकेगा. इससे पहले 2 जुलाई तक फॉर्म भरे जाने की तिथि घोषित की गई थी. जैक की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट प्रकाशित करने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. 2 से 3 दिनों के अंदर मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
4 जुलाई को जैक ने जारी किया था 11वीं का रिजल्ट
बता दें कि जैक ने 4 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट jacresults .com और jac.jharkhand.gov.in पर 11वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस वर्ष कुल 3 लाख 39 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 95 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. 11वीं की परीक्षा 5 से 7 मार्च तक ओएमआर सीट के जरिए ली गई थी. जैक द्वारा आठवीं, नौवीं, ग्यारहवीं 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा ली जाती है. 11वीं की परीक्षा परिणाम के बाद अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम का इंतजार विद्यार्थियों को है. लॉकडाउन के कारण कॉपियों का मूल्यांकन कई बार टाला गया और देरी से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई. हालांकि एक माह के अंदर ही परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया और अब रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाने को लेकर तैयारी है.