रांची:मैट्रिक और इंटरमीडिएट की विशेष परीक्षा राज्य के 524 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षा कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-नहीं है CBSE से संबद्धता और निकाल दिया परीक्षा परिणाम, परीक्षा परीणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों का आरोप
गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोनावायरस के मद्देनजर झारखंड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गईं थीं. इसके बाद इंटरनल एसेसमेंट के जरिए परिणाम जारी किया गया. इसमें रिजल्ट काफी अच्छा रहा. इसके बावजूद 35 हजार से अधिक परीक्षार्थी असफल हो गए. इन विद्यार्थियों की ओर से लगातार विरोध किए जाने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
7 से 11 सितंबर तक होगी विशेष परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 7 से 11 सितंबर तक किया जाएगा. मैट्रिक की परीक्षा 7 और 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं इंटर की परीक्षा नौ, दस, ग्यारह सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 524 केंद्र बनाए गए हैं.