रांची:सीबीएसई ओर आईसीएसई की तर्ज पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक की परीक्षा रद्द हो सकती है. बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से फिलहाल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को लेकर निर्णय के बाद जैक द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा का निर्णय लिया जा सकेगा. जैक की ओर से ऑनलाइन एक बैठक कर शिक्षकों से इन परीक्षाओं को लेकर राय भी मांगी गई है.
यह भी पढे़ं:हजारीबाग का वायरल वीडियो देख डरी एकता कपूर! सोशल मीडिया पर लिखा...DAM SCARY
जैक ने की ऑनलाइन बैठक
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल और विभाग नतीजे तक नहीं पहुंची है. लेकिन जैक और राज्य सरकार केंद्र सरकार के सीबीएसई परीक्षा को लेकर क्या कुछ निर्णय होता है इस के इंतजार में है. इन परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार भी स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से किया जा रहा है. दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से सोमवार को सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक हुई.