झारखंड

jharkhand

JAC ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, फरवरी में होगी मैट्रिक और इंटर परीक्षा

By

Published : Sep 1, 2019, 5:35 PM IST

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार 8 वीं और 9 वीं कक्षा की परीक्षा जनवरी में इसके अलावा 11 वीं की परीक्षा मार्च में होगी. इस बीच फरवरी में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बार 11 वीं में 100 अंकों वाले पेपर की परीक्षा दो घंटे और 50 अंकों वाली एक घंटे की होगी. यह जानकारी शनिवार को जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने दी.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित की जाएगी. वहीं, 8 वीं और 9 वीं की परीक्षा जनवरी माह से शुरू होंगी जबकि,11 वीं की परीक्षा मार्च में होगी. इसे लेकर जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को बोर्ड परीक्षा सेंटर की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

इस बार जैक द्वारा इंटर-मैट्रिक के अलावा 8 वीं और 9 वीं क्लास की परीक्षाओं को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है. बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने राज्य के सभी डीईओ और शिक्षा पदाधिकारियों को 30 सितंबर तक परीक्षा सेंटर की लिस्ट भेजने को कहा है, साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें:- मॉब लिंचिंग की वारदात टली, बच्चा चोरी की अफवाह में पिट रहे दिव्यांग को पुलिस ने बचाया

अब 80 अंकों के लिए नहीं मिलेगा 3 घंटे का समय

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि इस कैलेंडर के तहत 8 वीं और 9 वीं की परीक्षा जनवरी और मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी में होंगी. वहीं, 11 वीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल 80 अंकों के लिए 3 घंटे मिलने के कारण परीक्षार्थियों के अलावा शिक्षक भी परेशान हुए थे. कारण यह था कि 40 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए 3 घंटे का समय अधिक था. इस बार उस परेशानी को दूर करते हुए 11 वीं में 100 अंक वाले पेपर की परीक्षा 2 घंटे और 50 अंकों की पेपर के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा.

बता दें कि कक्षा 8 वीं और 9 वीं के विद्यार्योयों के लिए 50 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसे लेकर इस जैक ने गाइडलाइन जारी करते हुए शिक्षकों को ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों को अभी से ही प्रैक्टिस कराने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details