रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल हुए नौवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया. जैक द्वारा जारी रिजल्ट में 97.835% विद्यार्थी पास हुए हैं. जिसमें छात्रों का पासिंग प्रतिशत 97.903% है, जबकि 97.733% छात्राओं ने सफलता हासिल की है. जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इस साल नौवीं की परीक्षा के लिए 4 लाख, 65 हजार, 216 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 4 लाख, 51 हजार, 808 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे.
JAC 9th Result 2023: जैक नौवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानिए किस जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर
जैक नौवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें कुल 97.835% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. जिसमें छात्रों का प्रतिशत 97.903% है, जबकि 97.733% छात्राओं ने सफलता हासिल की है.
9678 विद्यार्थी हुए फेलःइस परीक्षा में 4 लाख 42 हजार, 28 विद्यार्थी सफल हुए हैं. जबकि 9678 फेल हो गए हैं. प्रमंडलवार जारी रिजल्ट में सबसे अच्छा रिजल्ट पूर्वी सिंहभूम का रहा है, जहां पूर्वी सिंहभूम में विद्यार्थियों का पास करने का प्रतिशत 98.759%है. रिजल्ट जैक की वेबसाईट https://www.jacresults.com पर उपलब्ध है. जहां से विद्यार्थी रिजल्ट देख सकते हैं.
एक बार फिर कोडरमा रहा अव्वलः इस साल भी कोडरमा जिला का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. जैक बोर्ड की मैट्रिक और आठवीं के रिजल्ट के बाद नौवीं बोर्ड में भी कोडरमा के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है. जैक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोडरमा में 99.452% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. गौरतलब है कि राज्य में 11 अप्रैल से नौवीं बोर्ड की परीक्षा जैक के द्वारा ली गई थी.
आइये जानते हैं किस जिले में कितने विद्यार्थी पास हुएः कोडरमा में 99.452% विद्यार्थी पास, हजारीबाग में 99.062% विद्यार्थी पास, पूर्वी सिंहभूम में 98.759% विद्यार्थी पास, गिरिडीह में 98.410% विद्यार्थी पास, बोकारो में 98.616% विद्यार्थी पास, चतरा में 98.501% विद्यार्थी पास, रामगढ़ में 98.471% विद्यार्थी पास, रांची में 98.431% विद्यार्थी पास, पलामू में 98.293% विद्यार्थी पास, गुमला में 98.243% विद्यार्थी पास, धनबाद में 98.214% विद्यार्थी पास, गढ़वा में 98.098% विद्यार्थी पास, सरायकेला में 97.995% विद्यार्थी पास, गोड्डा में 97.25% विद्यार्थी पास, सिमडेगा में 97.376% विद्यार्थी पास, पाकुड़ में 97.294% विद्यार्थी पास, खूंटी में 97.170% विद्यार्थी पास, दुमका में 96.91% विद्यार्थी पास, जामताड़ा में 96.102% विद्यार्थी पास, साहिबगंज में 96.064% विद्यार्थी पास, देवघर में 95.966% विद्यार्थी पास, लोहरदगा में 95.940% विद्यार्थी पास, लातेहार में 95.69% विद्यार्थी पास, पश्चिम सिंहभूम में 94.42% विद्यार्थी पास.