झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन - झारखंड एजुकेशन न्यूज

JAC ने पारा शिक्षकों की वेतनवृद्धि के लिए आयोजित की जा रही आकलन परीक्षा की आवेदन की तारीख बढ़ा दी (assessment exam form date Jharkhand) है. इसके पीछे पारा शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन पूरा न होना और आधे से भी कम शिक्षकों का फॉर्म भरना बताया जा रहा है. पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा फॉर्म न भरने के पीछे की वजह असफल रहने पर नौकरी गंवाने का डर बताया जा रहा है. इस पर शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने भरोसा दिलाया है कि शिक्षक फॉर्म भरें, पास न होने पर उनकी नौकरी नहीं गंवाएंगे.

Education Minister Jagarnath Mahto
शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो

By

Published : Oct 7, 2022, 7:43 PM IST

रांचीःपारा शिक्षकों के आकलन के लिए होने वाली परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई (assessment exam form date Jharkhand) है. अब इस परीक्षा के लिए पारा शिक्षक 20 दिसंबर तक फॉर्म भर सकेंगे. इससे पहले जैक की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख आज 10 अक्टूबर थी. जैक की ओर से आयोजित की जा रही आकलन परीक्षा (Assessment Exam Form Date) को पास करने पर राज्य के 47106 पारा शिक्षकों को 10 फीसदी मानदेय बढ़ोतरी पाने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा में आवेदन का अंतिम दिन, जल्दी करें नहीं तो रह जाएंगे वंचित

गौरतलब है कि शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली के अनुसार मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी की जानी है. इसमें वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं. सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी की वृद्धि पहले ही की जा चुकी है. वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. आकलन परीक्षा में सफल होने पर इन्हें शेष 10% मानदेय वृद्धि मिलनी है. ऐसे पारा शिक्षकों को अधिकतम 4 आकलन परीक्षा में शामिल होकर पास होने का मौका मिलेगा.

शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का बयान
आकलन परीक्षा में फेल होने पर पारा शिक्षक नौकरी नहीं गंवाएंगेः शिक्षा मंत्री आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाने के पीछे की वजह पारा शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन पूरा नहीं होना बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि जैक को करीब 23 हजार पारा शिक्षकों का ही आवेदन मिला है. आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने के पीछे इसको भी एक वजह बताया जा रहा है. इधर, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऐसा पारा शिक्षकों को नौकरी न जाने का भरोसा दिलाया है और आकलन परीक्षा फॉर्म भरने की अपील की है.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि आकलन परीक्षा की तारीख 20 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है, उसके बाद परीक्षा आयोजित कर पास करने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में दस फीसदी नियमानुसार वृद्धि की जाएगी. अधिकतम चार आकलन परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें पास नहीं करने पर भी उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जाएगा. हालांकि उनके मानदेय में वृद्धि नहीं होगी.

ऐसे करें पारा शिक्षक आवेदनःजैक द्वारा जारी सूचना के अनुसार जैक की वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac के जरिये आकलन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऐसे पारा शिक्षक जो एससी, एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के होंगे उन्हें ₹500 परीक्षा शुल्क देने होंगे. वहीं अन्य सभी अभ्यर्थियों को साढ़े ₹750 रुपये फीस देना होगा. परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन चालान के माध्यम से जमा करना होगा. आकलन परीक्षा दो स्तर पर होगी. पहला लेवल क्लास 1 से 5 का होगा, वहीं दूसरा लेवल क्लास 6 से 8 का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details