रांचीः कोरोना महामारी के मद्देनजर लगभग डेढ़ वर्षों से शिक्षण गतिविधियां बंद है. लेकिन ऑनलॉक के तहत धीरे-धीरे शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आ रही है. इसी कड़ी में लंबे इंतजार के बाद आकांक्षा- 40 की परीक्षा रविवार को शहर के चार केंद्रों पर आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें-बरियातू के आकांक्षा-40 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, जेईई मेन में 16 ने पाई सफलता
गौरतलब है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आकांक्षा कोचिंग सेंटर के जरिये इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई निशुल्क कराई जाती है. इसके तहत उन्हें कोचिंग के साथ ही रहने-खाने की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है. इसके तहत सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आकांक्षा 40 की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC EXAM) की ओर से आयाजित की गई इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य भर के 18000 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया था. परीक्षा को लेकर राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर केंद्र बनाए गए हैं. इस कड़ी में राजधानी रांची के चार केंद्रों पर भी परीक्षा आयोजित हुई. इस वर्ष आकांक्षा-40 में 75 प्रश्न पूछे गए थे.
मील का पत्थर साबित हो रही योजना