रांचीः झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के रोक लगाने के बाद जैक ने भी राज्य के 3 कॉलेजों में नामांकन पर रोक लगा दी है. शैक्षणिक सत्र 2020-22 के लिए कई कॉलेजों में नामांकन नहीं ली जाएगी. हालांकि इससे क्षेत्र के अभिभावक और विद्यार्थियों की परेशानियां जरूर बढ़ गई है.
गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज रांची, जगन्नाथ मिश्र इंटर कॉलेज जौनपुर, रूद्र प्रताप सारंगी इंटर मध्य विद्यालय चक्रधरपुर जैसे महाविद्यालय में सत्र 2020-22 में अब पढ़ाई नहीं हो पाएगी. राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने पहले ही इन कॉलेजों की मान्यता समाप्त कर दी थी. अब जैक ने नामांकन लेने से भी मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें-JAC में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, 2 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी