झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के 3 कॉलेजों में नामांकन लेने से जैक ने किया इनकार, कहा- मान्यता हो गई है रद्द - JAC denied to recognition of 3 colleges

राज्य के 3 कॉलेजों में नामाकंन पर जैक ने रोक लगा दी है. जैक ने विज्ञप्ति जारी कर नामाकंन से संबंधित किसी तरह की जिम्मेदारी लेने से इंकार करते हुए, कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की बात कही है. बता दें कि शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों में नामाकंन को लेकर पहले ही रोक लगा दी थी.

जैक

By

Published : Aug 24, 2019, 10:28 AM IST

रांचीः झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के रोक लगाने के बाद जैक ने भी राज्य के 3 कॉलेजों में नामांकन पर रोक लगा दी है. शैक्षणिक सत्र 2020-22 के लिए कई कॉलेजों में नामांकन नहीं ली जाएगी. हालांकि इससे क्षेत्र के अभिभावक और विद्यार्थियों की परेशानियां जरूर बढ़ गई है.

देखें पूरी खबर

गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज रांची, जगन्नाथ मिश्र इंटर कॉलेज जौनपुर, रूद्र प्रताप सारंगी इंटर मध्य विद्यालय चक्रधरपुर जैसे महाविद्यालय में सत्र 2020-22 में अब पढ़ाई नहीं हो पाएगी. राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने पहले ही इन कॉलेजों की मान्यता समाप्त कर दी थी. अब जैक ने नामांकन लेने से भी मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें-JAC में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, 2 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी

जैक ने विज्ञप्ति जारी किया

जैक ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. जैक ने कहा है कि अगर कॉलेज नामांकन लेती है तो इसमें जैक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल से इन कॉलेजों के विद्यार्थियों का ना तो रजिस्ट्रेशन होगा और ना ही परीक्षा ली जाएगी.

हालांकि इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए थोड़ी परेशानियां जरूर बढ़ी है. लेकिन समय रहते जैक ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दे दी है. इससे नामाकंन को लेकर छात्रओं को सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details