झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC Foundation Day: मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित, स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा- सरकारी विद्यालयों को निजी स्कूलों की तरह बनाना होगा

झारखंड अधिविद्य परिषद के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य के टॉपर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. साथ ही इस अवसर पर ऑनलाइन रिपोजिटरी वेरिफिकेशन पोर्टल भी जारी किया गया.

JAC Board
जैक ने 20वें स्थापना दिवस पर मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2023, 6:32 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची:झारखंड अधिविद्य परिषद ने शनिवार को अपना 20वां वर्षगांठ मनाया. इस मौके पर इस साल जैक द्वारा आयोजित परीक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया. जैक सभागार में आयोजित स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह के दौरान झारखंड अधिविद्य परिषद के परीक्षाफल का ऑनलाइन रिपोजिटरी वेरिफिकेशन पोर्टल जारी किया गया.

ये भी पढ़ें:अब तीरंदाज दीप्ति का होगा सपना साकार, सांसद की पहल पर सीसीएल ने मुहैया कराया धनुष

पोर्टल से मिलेगी ये सुविधाएं:इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी को घर बैठे ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के अलावे जैक से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों तथा इंटर कॉलेज में कक्षा संचालन के लिए तैयार नियमावली और आगामी परीक्षा के आयोजन से संबंधित जानकारी ले पाएंगे. इस अवसर पर स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने राज्य के शैक्षणिक माहौल पर चिंता जताई है.

स्पीकर रबीन्द्रनाथ ने क्या कहा:स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूल को भी बनाना होगा. कहा कि ऐसा नहीं करने पर राज्य में दो तरह की व्यवस्था हो जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को सचेत होने की आवश्यकता है. इधर जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा कि सीबीएसई और जैक में कोई तूलना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि सीबीएसई स्कूलों में पैसों वाले के बच्चे पढते हैं. जैक बोर्ड में गरीब और ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश बच्चे पढते हैं.

स्पीकर ने कहा कि सीबीएसई की तुलना में जैक को बेहतर बताते हुए कहा कि जिस आठवीं बोर्ड की परीक्षा जैक ने 2018 में शुरू की. कहा कि सीबीएसई 2024 में शुरू करने जा रही है. इस मौके पर सम्मानित हुए मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी ने कहा कि आप ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करके राज्य और देश का नाम रोशन करें.

26 में से 25 टॉपर हुए सम्मानित:जैक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के द्वारा इस साल विभिन्न परीक्षा में टॉपर बने 26 में से 25 को सम्मानित किया गया. सम्मान के तौर पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र और 21 हजार, 15 हजार और 10 हजार का पुरस्कार भी दिया गया. विद्यार्थियों के साथ साथ कोडरमा, हजारीबाग और जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया.

इनको मिला गोल्ड मेडल:तनवीर आलम, तकदीश रजा, मोहम्मद फरहान, मोहम्मद जाकिर अंसारी, फौजान मोहम्मदी,रियान फरीदी, सनिश यादव,शुभदीप तरफदार, श्रेया सॉनगिरी,कशिश परवीन, सृष्टि कुमारी, और दिव्या कुमारी शामिल है.मध्यमा बोर्ड में टॉपर अंबिका प्रसाद कार्यक्रम में किन्हीं वजहों से उपस्थित नहीं थी.
इन्होंने जीता सिल्वर मेडल:सौरभ कुमार पॉल, दीक्षा साहू, खुशी कुमारी और महवीश परवीन शामिल है.

ये विद्यार्थी ब्रॉन्ज मेडल:दीक्षा भारती, दीप मित्रा, सुधांशु कुमार, प्रियंका घोष, पवन कुमार राणा, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, रिया केसरी और श्रुति कुमारी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details