रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council JAC) की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जून में ही जारी किया जाएगा. इसे लेकर जैक ने तमाम तैयारी पूरी कर ली है. दूसरी ओर जैक ने राज्य के आवासीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 4 जून तक बढ़ा दी गई है. जबकि पारा शिक्षकों की आंकलन परीक्षा की तैयारी भी जैक ही कर रही है. जुलाई में स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के निर्देश पर जैक की ओर से यह परीक्षा ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें:JAC EXAM 2022: जून में होगा 8th, 9th और 11th का सेकेंड टर्म बोर्ड एग्जाम, परीक्षा पैटर्न जारी
जून के अंत तक मिलेगा रिजल्ट:कोरोना महामारी के कम होते रफ्तार के साथ ही जैक लगातार अपने अंतर्गत लिए जाने वाले तमाम परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है. तय समय में जैक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की हैं. जैक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. इन दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जून के अंत तक प्रकाशित कर दिया जाएगा. जबकि कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित करने की तैयारी की जा रही है.
एडमिशन की बदली गई तारीख: बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से संचालित 3 आवासीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीखों में भी फेरबदल किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इन विद्यालयों में एडमिशन के लिए अब 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं. जैक की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. मॉडल स्कूल, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, समेत राज्य के प्रतिष्ठित सरकारी स्कूलों में नामांकन ली जाएगी.
पारा शिक्षकों के लिए आंकलन परीक्षा की तैयारी: इधर शिक्षा विभाग के निर्देश पर राज्य में पारा शिक्षकों (जो अब सहायक अध्यापक हैं) की आंकलन परीक्षा की भी तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने की है. जैक की ओर से इसे लेकर एक सूचना भी जारी की गई है. गौरतलब है कि जैक को शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में पत्र लिखा गया था. जैक के एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई के अंत तक पहली आंकलन परीक्षा आयोजित की जाएगी. आंकलन परीक्षा के तहत ही पारा शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि होगी. शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली के तहत मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रावधान है. परीक्षा में वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं हैं. बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा बनाए गए सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी की वृद्धि की गई थी. वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. आंकलन परीक्षा में सफल होने पर 10 फीसदी मानदेय वृद्धि की बात है.