रांची: सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद, अब सबकी नजरें जैक बोर्ड के रिजल्ट पर टिकी है. विद्यार्थियों में इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर कब जैक की ओर से रिजल्ट घोषित की जाएगी. ऐसे में जैक बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों का जैक बोर्ड मई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. संभावना है कि 25 या 26 मई को जैक रिजल्ट घोषित करेगी.
JAC Board Result 2023: जैक बोर्ड रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, जानिए कब जारी होगा मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट - इंटरमीडिएट साइंस
जैक बोर्ड रिजल्ट को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के परिणाम का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि रिजल्ट का काम अंतिम चरण में चल रहा है.
मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा का आएगा परिणामः इस संबंध में जैक के सचिव महिप कुमार सिंह ने कहा कि हमने भले ही सीबीएसई से एक माह बाद परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन रिजल्ट देने में हम देर नहीं करेंगे. हमारी तैयारी अंतिम चरण में हैं और मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. बहरहाल, जैक के द्वारा इस घोषणा से इस परीक्षा में शामिल झारखंड के करीब आठ लाख छात्रों के रिजल्ट पर संशय के बादल छंट गए हैं. जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन समाप्त होने के बाद टैबुलेशन का काम किया जा रहा है. इसके लिए जैक कार्यालय में व्यवस्था की गई है. टैबुलेशन में किसी भी तरह की गलती खासकर अंकों की इंट्री या परीक्षार्थी के नाम या पिता के नाम में अशुद्धि ना हो इसके लिए खास तौर पर निर्देश दिए गए हैं.
मैट्रिक-इंटर परीक्षा में करीब आठ लाख हैं विद्यार्थी: जैक बोर्ड के द्वारा इस साल 14 मार्च से पांच अप्रैल तक परीक्षा आयोजित की गई थी. मैट्रिक परीक्षा के लिए चार लाख, 33 हजार, 718 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. वहीं इंटर की परीक्षा के लिए तीन लाख, 34 हजार, 276 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था. पिछले साल 21 जून को जैक ने इंटरमीडिएट साइंस और मैट्रिक के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे. बाद में 30 जून को इंटरमीडिएट कॉमर्स, आर्ट और वोकेशनल के रिजल्ट घोषित किए गए थे. टॉपर की सूची बाद में प्रकाशित चेक के द्वारा की गई थी, जो 30 सितंबर को घोषित की गई.
पिछले साल कोडरमा का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा थाः पिछले साल के मैट्रिक और इंटरमीडिएट रिजल्ट पर नजर दौड़ाया जाए तो जैक मैट्रिक परीक्षा 2022 में 93.19 स्टूडेंट्स और इंटर में 93.25 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों का रिजल्ट 95.71% और लड़कियों का 95.50% रहा था. मैट्रिक में पांच छात्राएं और एक छात्र को जैक ने स्टेट टॉपर के रूप में बाद में घोषित किया था. पिछले साल जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कोडरमा जिला का प्रदर्शन सबसे अच्छा 98.12% और जामताड़ा का सबसे खराब 90.44% रहा था. बहरहाल, इस साल के मैट्रिक-इंटर परीक्षा रिजल्ट को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है और जिस तरह के संकेत दिए गए हैं उससे साफ लगता है कि इस महीने रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.