रांची: राज्य के सरकारी ऑफिस आज से कुछ नियम और शर्तों के साथ खोल दिए गए हैं. इसमें विभिन्न विभागों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कुछ क्षेत्र भी शामिल हैं. जिसमें खासकर डीईओ ऑफिस और जैक कार्यालय शामिल हैं.
33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए यह दोनों कार्यालय खोले गए. जहां सरकार के जरिए निर्धारित नियम और शर्तों का पालन भी किया जा रहा है. बता दें कि जैसे ही कर्मचारी कार्यालय पहुंचे उनका हाथ सेनेटाइज किया गया. कार्यालय खुलने से पहले ही कार्यालय को साफ किया गया, साथ ही सेनेटाइज किया गया था. वहीं, नामकुम स्थित जैक कार्यालय में भी 33 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ जैक अध्यक्ष ने लॉकडाउन के बाद जैक कार्यालय में कुछ जरूरी काम निपटाए, तो वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय में विशेषकर स्कूली शिक्षा से जुड़े विभिन्न निर्देशों का पालन करते हुए फाइल को निपटाया गया.