रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council JAC) की ओर से राज्य के 3200 परीक्षा केंद्रों पर 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. यह परीक्षा दो चरण में आयोजित हो रही है. प्रथम चरण की परीक्षा ओएमआर सीट पर पहले ही आयोजित हो चुकी है. अब दूसरे चरण की परीक्षा लिखित आज, 28 जून से लेकर 11 जुलाई तक आयोजित हो रही है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में शिक्षा विभाग का नया फैसला, बोर्ड परीक्षआओं के तर्ज पर होगी सातवीं तक के कॉपियों का मूल्यांकन
दोनों चरण के अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट: जैक द्वारा आयोजित 8वीं बोर्ड की दूसरे चरण की लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. इस परीक्षा में राज्य के 15 हजार स्कूल के लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. राजधानी रांची में भी कई परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई. बताते चलें कि दोनों चरण के अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. 20 अंकों के इंटरनल असेसमेंट के तहत विद्यालय स्तर पर अंक दिया जाएगा. 28 जून से लेकर 11 जुलाई तक परीक्षा के बाद रिजल्ट प्रकाशन के लिए जैक की ओर से तमाम स्कूल प्रबंधकों को 12 से 26 जुलाई तक आंतरिक मूल्यांकन का अंक अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.
असफल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का प्रावधान: जैक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 8वीं की बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए भी विशेष परीक्षा का प्रावधान किया गया है. परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन 2020 और 21 में नहीं हुआ था. 2020 में कक्षा आठवीं की परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स देकर उन्हें उतीर्ण किया गया था. 2021 में कोविड के कारण परीक्षा नहीं हुई थी. सभी परीक्षार्थियों को अगले कक्षा में प्रमोट किया गया था. इस बार परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. दो चरण में राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा आयोजित हो रही है.
इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जल्द: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट (Intermediate commerce and arts result) जून के अंत तक या जुलाई के फर्स्ट वीक में जारी करने की तैयारी है. रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. पिछले सप्ताह जैक ने मैट्रिक और बारहवीं साइंस का रिजल्ट घोषित किया है.