झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

J&K की दमदार बल्लेबाजी, हार से बचने के लिए झारखंड को 79 रनों की जरूरत - latest news of Jharkhand

रांची में रणजी ट्रॉफी 2019 -20 टूर्नामेंट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने चार विकेट खोकर 103 रन बनाए हैं. पहली इनिंग में झारखंड की टीम 259 रन की पारी खेली थी. इसके बाद अपनी पहली इनिंग की शुरुआत करते हुए दूसरे दिन जम्मू कश्मीर की टीम 3 विकेट खोकर 135 रनों के साथ पिच पर थी. अपनी इसी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम ने 441 रन बना लिए हैं.

J&K की दमदार बल्लेबाजी
Ranji Trophy 2019-20 tournament

By

Published : Jan 5, 2020, 8:42 PM IST

रांची: बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत जम्मू कश्मीर की टीम ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित रणजी ट्रॉफी 2019 -20 टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाफ अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने चार विकेट खोकर 103 रन बनाए हैं. इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पहली पारी 441 रन पर समाप्त हुई है.

देखें पूरी खबर

पहली इनिंग में 259 रन की खेली पारी
पहली इनिंग में झारखंड की टीम 259 रन की पारी खेली थी. इसके बाद अपनी पहली इनिंग की शुरुआत करते हुए दूसरे दिन जम्मू कश्मीर की टीम 3 विकेट खोकर 135 रनों के साथ पिच पर थी. अपनी इसी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम ने 441 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें-बर्द्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा ढहा, 4 घायल

हार से बचने के लिए 79 रनों की जरूरत
जम्मू-कश्मीर के अब्दुल समद ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों की पारी खेली है. झारखंड की टीम अपनी दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं. पारी की हार से बचने के लिए अभी भी झारखंड की टीम को 79 रनों की जरूरत है. झारखंड के पास 6 विकेट अभी भी है. दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. खेल समाप्त होने तक इशांक जग्गी 11 और विराट सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details