रांची: बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत जम्मू कश्मीर की टीम ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित रणजी ट्रॉफी 2019 -20 टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाफ अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने चार विकेट खोकर 103 रन बनाए हैं. इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पहली पारी 441 रन पर समाप्त हुई है.
पहली इनिंग में 259 रन की खेली पारी
पहली इनिंग में झारखंड की टीम 259 रन की पारी खेली थी. इसके बाद अपनी पहली इनिंग की शुरुआत करते हुए दूसरे दिन जम्मू कश्मीर की टीम 3 विकेट खोकर 135 रनों के साथ पिच पर थी. अपनी इसी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम ने 441 रन बना लिए हैं.