रांचीः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची में रेडियम रोड स्थित आवास में इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है. इनकम टैक्स की टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान मौजूद हैं.
ईटीवी भारत ने सबसे पहले बताया था कि धीरज साहू के रिश्तेदारों और करीबियों से जुड़े ओडिशा स्थित शराब कंपनियों के अलग-अलग जगह पर हुई छापेमारी के दौरान 300 करोड़ से ज्यादा कैश रुपये बरामद हुए हैं. यह छापामारी रांची स्थित उनके आवास पर शनिवार को भी चल रही है. बताया जा रहा है कि धीरज साहू के रांची स्थित आवास से तीन बैग भी बरामद हुए हैं हालांकि उसमें क्या है इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.
धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम द्वारा कुछ प्रिंटर और जेरॉक्स पेपर मंगवाया गया है. OR 14X 6030 नामक इनोवा गाड़ी अभी घुसी है, उसमें से दो बैग उतारे गये हैं. धीरज साहू के रांची स्थित आवास से OR 14X 6030 नंबर की इनोवा गाड़ी फिर बाहर निकली है, इस गाड़ी के डिक्की में दो बैग रखे हुए थे.
बता दें कि धीरज साहू के लोहरदगा आवास पर 6 दिसंबर को जो टीम गई थी वह आज भी वहीं मौजूद है. जानकारी के मुताबिक रांची स्थित आवास से इनकम टैक्स की टीम को कल तीन बैग ले जाते हुए देखा गया था. ऐसा माना जा रहा है कि उन सारे बैग में जेवरात थे. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के लोहरदगा स्थित पुश्तैनी मकान में इनकम टैक्स की बुधवार से चल रही रेड के दौरान करीब 7 करोड़ रुपए नकद बरामद होने की सूचना है. इसके अलावा आईटी की टीम आवास पर दस्तावेज भी खंगाल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस रकम को लोहरदगा एसबीआई के मुख्य ब्रांच में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने शुक्रवार को देर शाम जमा कराया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि और भी रकम बरामद की गई है.