झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक ही कंपनी के लें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज, डीसी की अपील - रांची में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

कोरोना वैक्सीन को लेकर रांची डीसी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिस कंपनी का पहला टीका लिया है उसी कंपनी का ही दूसरा डोज लगवाना है. इसका विशेष ध्यान रखें.

ranchi
रांची के डीसी की लोगों से अपील

By

Published : May 28, 2021, 8:46 AM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने रांचीवासियों से कोविड-19 का टीका लगवाने में सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होने कहा कि जिस कंपनी का वे पहला डोज ले चुके हैं, उसी कपंनी का ही दूसरे डोज लगवाना है. इसका विशेष ध्यान रखें.

कोविशिल्ड का टीका कब लें

ये भी पढ़े-दूसरी डोज में अलग वैक्सीन लग जाए तो चिंता की बात नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

डीसी ने लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि एक ही कंपनी के दोनों टीका लगवाएं. दूसरे राज्यों से वैक्सीन कॉकटेल की खबरें आ रहीं हैं जिसके अंतर्गत पहली डोज जिस कंपनी की ली गई है उस कंपनी की दूसरी डोज नहीं ली गई, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कोवैक्सीन का टीका कब लें

अलग-अलग कंपनी की डोज न लें

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि वह जो भी टीका लगवाएं चाहे कोविशिल्ड हो या कोवैक्सीन उसी का ही दूसरा डोज भी लगवाएं. किसी भी स्थिति में अलग-अलग कंपनी के डोज न लें. पहला डोज अगर कोवैक्सीन का लिया है, तो दूसरा डोज भी कोवैक्सीन का ही लें. अगर पहला डोज कोविशिल्ड का लिया है तो दूसरा डोज कोविशिल्ड का ही लगवाएं. उपायुक्त ने कहा कि टीका लेने वाले इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि किसी भी हाल में पहले और दूसरे डोज में अलग-अलग कंपनी न हों.

पदाधिकारियों को भी दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त ने सिविल सर्जन और डी आरसीएचओ को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि टीकाकरण का कार्य कर रहे सभी स्वास्थ्यकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि लाभार्थियों को पहले और दूसरे डोज में एक ही कंपनी का टीका लगाया जाए. स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से जांच करने के बाद ही दूसरे डोज का टीका लगाना सुनिश्चित करेंगे जिससे वैक्सीन कॉकटेल का कोई भी मामला न आए.


नियमित अंतराल पर ही लें टीका
अगर वैक्सीन का पहला टीका कोई भी व्यक्ति लेता है तो 4 से 6 सप्ताह के बाद वह वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकता है. अगर कोविशिल्ड की पहली डोज लेते हैं, तो 12 से 16 सप्ताह में वे कोविशिल्ड की ही दूसरी डोज ले सकते हैं. इस तरह जिस कंपनी का पहला टीका लिया गया है, उसी का ही दूसरा डोज भी लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details