पटना:आईपीएल ऑक्शन 2022 में शनिवार को बिहार की शान ईशान किशन पर पैसों की बरसात हुई और मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. ईशान को खरीदने के लिए कई टीमें रेस में थीं और बोली 2 करोड़ रुपए से शुरुआत हुई. उनके लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई और अंत में मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा (Mumbai Indians bought Ishan Kishan). ईशान किशन इस आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें-IPL AUCTION 2022: ईशान किशन पर धनवर्षा, मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा
ऐसे में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम द्वारा 15.25 करोड़ रुपए देकर टीम में लिए जाने से ईशान के घर वाले काफी खुश (Ishan Parents Happy) हैं. घर परिवार में जश्न का माहौल है. पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित ईशान किशन के घर पर उनके माता-पिता को बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है, ईशान के माता-पिता की फोन की घंटियां लगातार बज रही हैं और लोग बधाइयां दे रहे हैं. आईपीएल के ऑक्शन में ईशान को अच्छी राशि मिले इसके लिए ईशान के बड़े भाई और भाभी ने शनिवार सुबह हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की है. परिवार सुबह से टीवी खोल कर नीलामी की प्रक्रिया देखने में चिपक गया.
ईशान किशन के माता पिता के साथ बातचीत ''हमें इस बात की बेहद खुशी है कि एक हैंडसम अमाउंट ईशान को मिली है. मुंबई इंडियंस की टीम को भी धन्यवाद देते हैं क्योंकि टीम ने ईशान किशन पर अपना भरोसा जताया है. सुबह से ही टीवी खोल कर परिवार के सभी सदस्य टीवी के सामने बैठे हुए हैं और ऑक्शन की प्रक्रिया देख रहे हैं. ऑक्शन की प्रक्रिया के बाद अभी ईशान से बात नहीं हुई है, लेकिन बीते दिनों ईशान से बात हुई थी और वह आज टीम के साथ कोलकाता जाने वाले थे. ईशान से जब भी बात होती है तो हम क्रिकेट से जुड़ी कोई सलाह नहीं देते हैं, क्योंकि यह सलाह देने के लिए टीम में काफी वरिष्ठ कोच और एक्सपर्ट खिलाड़ी मौजूद है. उन्हें सिर्फ मोरल बूस्ट-अप करते रहते हैं, जो एक माता पिता का कर्तव्य होता है.''- प्रणव पांडे, ईशान किशन के पिता
''ईशान को इतनी अच्छी राशि मिलने पर हम काफी खुश हैं. ईशान का जब से ऑक्शन हुआ है घर के सभी मोबाइल बज रहे हैं और परिवार वालों और शुभचिंतकों के कॉल लगातार आ रहे हैं और सभी बधाई दे रहे हैं. हम सभी बेहद खुश हैं और मैं चाहती हूं कि ईशान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक अच्छा मुकाम हासिल करें.''- मां सुचित्रा सिंह, ईशान किशन
वहीं, ईशान किशन की शादी के सवाल पर उनकी मां ने कहा कि अभी हम शादी के फेरे में नहीं है. ईशान को अभी और स्ट्रगल करना है और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया में एक अच्छी पहचान बनानी है और टीम के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देना है. मैं चाहती हूं कि ईशान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छा मुकाम हासिल करें. ईशान की शादी में अभी काफी समय है. अभी ईशान के लिए भी जरूरी है कि वह क्रिकेट पर सारा फोकस रखें.
ईशान किशन काफी दिनों से क्रिकेट खेल रहे हैं और एक अच्छा नाम बना चुके हैं. ऐसे में ईशान की शादी को लेकर के परिवार वाले क्या सोचते हैं और शादी के लिए रिश्ते आ रहे हैं या नहीं इस पर बोलते हुए ईशान की मां सुचित्रा सिंह ने कहा कि अभी हम शादी के फेरे में नहीं है. ईशान को अभी और स्ट्रगल करना है और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया में एक अच्छी पहचान बनानी है और टीम के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देना है. हम चाहते हैं कि ईशान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छा मुकाम हासिल करें. ईशान की शादी में अभी काफी समय है. अभी ईशान के लिए भी जरूरी है कि वह क्रिकेट पर सारा फोकस रखें.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP