रांचीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन क्रिकेट मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत 18 जनवरी से होगा. इस क्रिकेट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में होगा. 18 जनवरी यानी बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे से मैच खेला जाएगा. इस मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग में खेलना लगभग तय हो गया है.
यह भी पढ़ेंःइंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इशान किशन ने पेश की अपनी दावेदारी, 94 गेंदों पर बना डालें इतने रन
भारतीय क्रिकेट टीम को अपने ही स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को रायपुर और तीसरा वनडे मैच 24 जनरवी को इंदौर में खेला जाएगा. इस सीरीज का सभी वनडे मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा.
पिछले दिनों भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेला गया था. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर में श्रीलंका को 3-0 से हराया था. हालांकि, इस वनडे सीरीज में विकेटकीपर और ओपनर ईशान किशन को मौका नहीं मिला था. हालांकि, T20 के नंबर-एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था.
मिली जानकारी के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे क्रिकेट सीरीज में ईशान किशन को मौका मिलना लगभग तय हो गया. वहीं, स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएस भरत को शामिल किया है. इसकी वजह है कि इस सीरीज के लिए केएल राहुल को आराम दिया गया है. इस स्थिति में ईशान को विकेटकीपर के रूप में प्लेइंग-11 में जगह बन गया है.