झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईशान किशन का शानदार डेब्यू, पहले T-20 मैच में जड़ा अर्द्धशतक - IPL

झारखंड के ईशान किशन ने इंटरनेशनल करियर में शानदार डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले टी-20 मैच में अर्द्धशतक जड़ा. ईशान 32 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 56 रन बनाए.

ishaan-kishan-hit-a-half-century-in-his-debut-t-20-match
ईशान किशन

By

Published : Mar 15, 2021, 9:32 AM IST

अहमदाबाद,गुजरातः झारखंड के ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया है. अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में ईशान किशन को खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपने इस पहले ही टी-20 मैच में अर्द्धशतक जड़ा. ईशान 32 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 56 रन बनाए. उन्होंने आदिल राशिद की गेंद पर छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

इसे भी पढ़ें- नए लुक में नजर आए धोनी, सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही तस्वीर

ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए कप्तानी कर चुके हैं. साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. वह आईपीएल में गुजरात लॉयन्स के लिए भी खेल चुके हैं. इस सीजन के विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ईशान ने आईपीएल के 51 मैचों में 1211 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है और उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा ईशान किशन 2016 के अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details