रांची:झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ सदन पहुंचे. उन्होंने कहा कि तबरेज अंसारी की पत्नी को सदन लाने का मकसद उन्हें न्याय दिलाना है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने षड्यंत्र कर तबरेज की हत्या कर दी थी.
आत्महत्या का प्रयास
इरफान ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है. इस कारण शाइस्ता परवीन को सदन में उन्होंने लाया है, ताकि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलवाया जा सके और उन्हें न्याय दिलाया जा सके. उन्होंने बताया कि तबरेज की पत्नी आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी क्योंकि वह आर्थिक रूप से कमजोर है और मुकदमा लड़ने में सक्षम नहीं है. ऐसे में अब हमारी सरकार उन्हें न्याय दिलाएगी.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में गिरिडीह से फरार छात्र मिला, नहीं पाया गया कोरोना का लक्षण
सरकार जनता के बीच चाहती है बने रहना
मामले में तबरेज की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कहा कि उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है और आर्थिक रूप से भी वह कमजोर है. ऐसे में सरकार उनकी मदद करें. वहीं, बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने इरफान अंसारी की ओर से बीजेपी पर लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि यह सरकार नहीं सर्कस है. अनर्गल हथकंडा अपनाकर सरकार जनता के बीच बनी रहना चाहती है. उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाना आसान है, लेकिन वर्तमान में सरकार इनकी है. पहले जांच करवाएं. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित की पत्नी को संरक्षण दिया जाएगा और ग्रुप डी में नौकरी देने पर भी विचार किया जाएगा. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो. मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर तबरेज की पत्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरी और सरकारी मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने सरकार से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.