रांची: झारखंड में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद महागठबंधन के सभी नेता बुधवार को मंत्रालय गठन के लिए दिल्ली रवाना हुए. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी दिल्ली के लिए रवाना हुए.
दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बहुत सालों बाद कांग्रेस सत्ता में आई है. इसीलिए पहले सत्ता का सुख करेंगे उसके बाद पिछले सरकार के किए गए कार्यकलापों को लेकर सभी विभागों के साथ समीक्षा कर बदला लेंगे. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में एनआरसी-सीएए, मोटर संशोधन अधिनियम कोई भी कानून लागू नहीं होगा, जिससे आम लोगों को परेशानी हो.
इसे भी पढ़ें:-तेजस्वी को लालू यादव का फरमान, बोले- दिल्ली फतह करने उतरेगी RJD
कांग्रेस विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि एनआरसी और सीएए में नागरिकता साबित करने के लिए कागजातों की जरूरत पड़ती है, झारखंड में किसी भी आदिवासी समाज के पास कोई कागज नहीं है. इसलिये यह बिल निश्चित रूप से झारखंड के आदिवासियों को उनकी खनिज संपदा से बेदखल करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि झारखंड में नई सरकार के गठन होने के बाद ऐसे अधिनियम और कानून को लागू नहीं किया जाएगा, जिससे आम जनता को परेशान का सामना करना पड़े.
वहीं, उन्होंने खुद को राज्य के उप मुख्यमंत्री बनने की बात पर कुछ भी कहने से इंकार किया, हालांकि उन्होंने कहा कि अगर आलाकमान हमें उप मुख्यमंत्री बनने का मौका देती है तो हम निश्चित रूप से राज्य की जनता का सेवा करना चाहेंगे.