झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विजय दिवस: कांग्रेस और JMM विधायक ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- नकली है उनकी देशभक्ति - jharkhand news

रांची में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक कुणाल सारंगी ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी के नेता नकली देशभक्त हैं.

कुणाल सारंगी और इरफान अंसारी

By

Published : Jul 26, 2019, 12:37 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता नकली देशभक्त हैं. उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस के मौके पर उन नेताओं को शहीदों की जरा भी याद नहीं आई.

कुणाल सारंगी और इरफान अंसारी का बयान

कंधे पर तिरंगे के बॉर्डर का पट्टा लिए हुए विधानसभा पहुंचे इरफान अंसारी ने कहा की ऐसे नेता केवल शहीदों का मजाक उड़ाते हैं. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक कुणाल सारंगी के साथ मिलकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें-कारगिल विजय: जरा याद उन्हें भी कर लो... झारखंड के योद्धाओं की वीरगाथा

वहीं, झामुमो विधायक कुणाल सारंगी ने कहा कि संभवता मौजूदा सरकार का यह आखिरी मॉनसून सत्र इस बिल्डिंग में होने जा रहा है. इसके बाद नए विधानसभा भवन में मानसून सत्र होगा. बता दें कि दो दशक पहले हुए कारगिल युद्ध मे झारखंड के जवान भी शहीद हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details