रांची: झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता नकली देशभक्त हैं. उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस के मौके पर उन नेताओं को शहीदों की जरा भी याद नहीं आई.
कंधे पर तिरंगे के बॉर्डर का पट्टा लिए हुए विधानसभा पहुंचे इरफान अंसारी ने कहा की ऐसे नेता केवल शहीदों का मजाक उड़ाते हैं. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक कुणाल सारंगी के साथ मिलकर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.