झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः 523 पुलिस परिवार के छात्राओं के बीच आईपीएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन ने वितरण किया छात्रवृति - रांची में 523 पुलिस परिवार के छात्राओं के बीच छात्रवृति

रांची में आईपीएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन ने सरस्वती स्कॉलरशिप 2019 के तहत पुलिस परिवार के राज्य भर के 523 छात्राओं को स्कॉलरशिप दिया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने तमाम छात्राओं को स्कॉलरशिप से जुड़े प्रमाण पत्र प्रदान किया.

छात्रवृति वितरण करती राज्यपाल

By

Published : Oct 13, 2019, 8:25 PM IST

रांचीः झारखंड के आईपीएस ऑफिसर एसोसिएशन बढ़-चढ़कर समाजिक कार्यों में भागीदारी निभाती है. एसोसिएशन हमेशा ही जरूरतमंदों के बीच कुछ ना कुछ सामाजिक सहायता देकर मिसाल पेश करती रही है. इस बार एसोसिएशन ने रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर सरस्वती स्कॉलरशिप 2019 के तहत पुलिस परिवार के 523 छात्राओं को बीच स्कॉलरशिप वितरण किया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- जेल से सक्रिय अपराधियों की होगी दूसरी जगह शिफ्टिंग, राज्य पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया प्रस्ताव

राज्यपाल ने किया प्रमाण पत्र का वितरण

इस कार्यक्रम में लगभग 38 लाख रुपये की छात्रवृति प्रदान की गई है. इसमें पुलिस परिवार के तमाम विभागों में कार्यरत पुलिसकर्मियों के बच्चे जो मैट्रिक से लेकर पीजी तक में पढ़ाई कर रही हैं, उन्हें सरस्वती 2019 स्कॉलरशिप प्रदान किया गया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने तमाम छात्राओं को स्कॉलरशिप से जुड़े प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस मौके पर डीजीपी कमल नयन चौबे, पुलिस विभाग के कई अधिकारी समेत रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार, आईपीएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि बेटियां किसी से भी कम नहीं है, वह जहां भी जाती हैं वहां 75% से अधिक लड़कियां ही गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाती हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस देश का भविष्य किस दिशा में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details