झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DIG OF Ranchi:आईपीएस सुनील भास्कर रांची के प्रभारी डीआईजी बनाए गए, अनीश गुप्ता केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए - रांची न्यूज

झारखंड में एक के बाद एक आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. इसी क्रम में रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं. इस वजह से सुनील भास्कर को रांची का प्रभारी डीआईजी बनाया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-March-2023/jh-ran-01-digofranchi-photo-7200748_01032023105416_0103f_1677648256_478.jpg
DIG OF Ranchi

By

Published : Mar 1, 2023, 1:18 PM IST

रांची: आईपीएस सुनील भास्कर को रांची का नया प्रभारी डीआईजी बनाया गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार सुनील भास्कर डीआईजी जैप के साथ-साथ रांची जोन के डीआईजी का भी काम देखेंगे. गौरतलब है कि रांची डीआईजी अनीश गुप्ता केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं, जिसके बाद रांची डीआईजी का पद रिक्त हो गया था.

ये भी पढे़ं-Initiative of Jharkhand Police: एंबुलेंस का नहीं करना होगा इंतजार, घायलों को पुलिस पहुंचाएगी अस्पताल

अब डीआईजी का पद भी प्रभार मेंःरांची के प्रभारी डीआईजी सुनील भास्कर पूर्व में लोहरदगा, पाकुड़ और जामताड़ा जैसे जिलों के पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. उनके रांची के प्रभारी डीआईजी बनने के बाद राजधानी रांची की पुलिस ने अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है. पूर्व में यहां ट्रैफिक और सिटी एसपी भी प्रभार पर चल रहा था, अब रांची जैसे महत्वपूर्ण जोन में भी डीआईजी को प्रभारी बनाया गया है. रांची में नियमित ट्रैफिक एसपी का पद पिछले डेढ़ साल से खाली है. अंजनी अंजन के लातेहार एसपी बनने के बाद से ही रांची ट्रैफिक एसपी का पद खाली है. वहीं सिटी एसपी का पद भी लगभग पांच माह से खाली है. ट्रैफिक और सिटी एसपी दोनों का ही प्रभार ग्रामीण एसपी नौशाद आलम संभाल रहे हैं.

अनीश गुप्ता ने सीबीआई में किया योगदानः झारखंड कैडर के तेज तर्रार और बेहद ईमानदार छवि के आईपीएस अफसर अनीश गुप्ता ने सीबीआई में अपना योगदान दे दिया है. अनीश गुप्ता को फरवरी में ही राज्य सरकार ने विरमित कर दिया था. अनीश गुप्ता पांच वर्षों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं. बेहद ईमानदार छवि के आईपीएस अफसर अनीश गुप्ता झारखंड की राजधानी रांची में एसएसपी के पद पर सेवा दे चुके हैं. कोविड संक्रमण काल के दौरान उन्होंने राजधानी में बेहद सराहनीय कार्य किए थे. इसके अलावा अनीश गुप्ता चाईबासा, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ में बतौर एसपी कार्य कर चुके हैं.

दो और आईपीएस भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की तैयारी मेंःअनीश गुप्ता के बाद दो अन्य आईपीएस भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. जिसमें आईजी अभियान अमोल वी होमकर और स्पेशल ब्रांच की एसपी शिवानी तिवारी का नाम शामिल हैं. इससे पहले दो माह के भीतर रांची के सिटी एसपी रहे अंशुमान कुमार, वायरलेस एसपी विनीत कुमार और अखिलेश वी वारियर भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details