झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामनवमी को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट, निगरानी के लिए एडीजी से लेकर डीआईजी तक को मिली जिम्मेदारी - रांची की खबर

झारखंड में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. विधि व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो इसके लिए राज्य में पहली बार एडीजी से लेकर आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को भी फील्ड में पोस्टिंग दी गई है. एडीजी मुख्यालय मुरारी लाल मीणा समेत कई डीआईजी को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है.

ram-navami-in-jharkhand
झारखंड में रामनवमी

By

Published : Apr 9, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Apr 9, 2022, 1:46 PM IST

रांची: झारखंड में रामनवमी को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. राज्य में पहली बार एडीजी से लेकर आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों को भी रामनवमी की विधि व्यवस्था को संभालने के लिए फील्ड में पोस्टिंग दी गई है. एडीजी मुख्यालय मुरारी लाल मीणा सहित कई डीआईजी और एसपी को अलग-अलग जिलो में भेजा गया है. सभी अधिकारी शनिवार को अपने-अपने जिलों में विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल लेंगे.

ये भी पढ़ें:- हजारीबाग में रामनवमी की तैयारी में जुटा प्रशासन, जुलूस मार्ग का डीसी और एसपी ने किया निरीक्षण

हजारीबाग संभालेंगे एडीजी मुख्यालय:झारखंड का हजारीबाग जिला रामनवमी के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है. यहां एडीजी मुख्यालय मुरारीलाल मीणा की तैनाती की गई है. वहीं उनके सहयोगी पदाधिकारी की भूमिका में डीआईजी गृह रक्षा एवं अग्निशमन सेवा के डीआईजी दीपक कुमार सिन्हा और जेएपीटीसी पदमा के एसपी किशोर कौशल को तैनात किया गया है.

एडीजी प्रशिक्षण दुमका में होंगे तैनात: झारखंडपुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एडीजी प्रशिक्षण टी कंदासामी को दुमका प्रक्षेत्र में तैनात किया गया है .वहीं जमशेदपुर में रामनवमी को लेकर आईजी अखिलेश कुमार झा को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ सहयोगी भूमिका में एटीएस एसपी प्रशांत आनंद और रेल एसपी जमशेदपुर ऋषभ कुमार झा को तैनात किया गया है. कार्मिक डीआईजी ए विजयालक्ष्मी को दुमका प्रमंडल में कैंप देवघर जिला में तैनात गया है. वहीं सीआइडी डीआईजी सुनील भास्कर को लोहरदगा जिला में तैनात किया गया है, उनके सहयोगी की भूमिका में जंगलवार फेयर डीएसपी पीयूष पांडेय होंगे.

ये भी पढ़ें:- रांची में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, डीसी ने की अफवाहों से सावधान रहने की अपील

गिरिडीह में शम्स तबरेज की तैनाती:हजारीबाग के साथ गिरिडीह भी रामनवमी को लेकर हमेशा संवेदनशील रहा है. ऐसे में गिरिडीह में डीआईजी बजट शम्स तबरेज और एनसीआरबी एसपी खोत्रे श्रीकांत सुरेशराव की तैनाती की गई है. खूंटी जिला में डीआईजी रांची अनीश गुप्ता कमान संभालेंगे. वहीं अश्विनी कुमार सिन्हा को धनबाद और वायरलेस एसपी विनित कुमार को रांची में तैनात किया गया है.

कंट्रोलरूम की जिम्मेदारी संभालेंगे ये आईपीएस: राज्यभर में रामनवमी के दौरार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी व संपर्क स्थापित करने की जिम्मेदारी डीजी कंट्रोलरूम में पदस्थापित अधिकारियों की होगी. रामनवमी के दौरान जैप 2 कमांडेंट इंद्रजीत महथा, पुलिस मुख्यालय एसपी धनंजय सिंह और जैप 10 कमांडेंट संध्यारानी मेहता को डीजी कंट्रोलरूम में तैनात किया गया है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details