झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः IPS अधिकारी संगीता कुमारी का निधन, 2004 बैच की थी कैडर - डीआईजी कार्मिक आईपीएस अधिकारी संगीता कुमारी का रविवार को निधन हो गया

झारखंड पुलिस की डीआईजी कार्मिक आईपीएस अधिकारी संगीता कुमारी का रविवार को निधन हो गया. दिल्ली एयरपोर्ट से मेदांता अस्पताल ले जाने के बीच ही रास्ते में उनका निधन हो गया.

रांचीः IPS अधिकारी संगीता कुमारी का निधन, 2004 बैच की थी कैडर
फाइल फोटो

By

Published : Feb 2, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 7:55 PM IST

रांचीः झारखंड पुलिस की डीआईजी कार्मिक आईपीएस अधिकारी संगीता कुमारी का रविवार निधन हो गया. आईपीएस संगीता कुमारी के फेफड़े में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जा जा रहा था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से मेदांता अस्पताल ले जाने के बीच ही उनका निधन हो गया.

अचानक बिगड़ी तबियत

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी संगीता फेफड़े के संक्रमण की वजह से बीमार चल रही थी. इस दौरान रांची के कई अस्पतालों में उन्होंने अपना इलाज भी करवाया. लेकिन रविवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

और पढ़ें- सुसाइड नोट लिख गायब हुई बीएड की छात्रा बरामद, गुजरात में प्रेमी संग रचाई शादी

डीआईजी कार्मिक के पद पर थी पदस्थापित

संगीता कुमारी एक व्यवहार कुशल पुलिस अफसर मानी जाती थी. वह डीएसपी के पद पर पुलिस में बहाल हुई थी. जिसके बाद प्रमोशन पाकर वह आईपीएस अफसर बनी थी, उन्हें 2004 का आईपीएल बैच मिला था. इस दौरान उन्होंने कोडरमा एसपी, एसपी सीआईडी और एसपी स्पेशल ब्रांच के पद पर भी काम किया. प्रमोशन पाकर वह डीआईजी बनीं थी, जिसके बाद उन्हें डीआईजी कार्मिक के पद पर पदस्थापित किया गया था. आईपीएस अधिकारी संगीता कुमारी के आकस्मिक निधन पर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने शोक जताया है वहीं डीजीपी कमल नयन चौबे ने इसे पुलिस परिवार के लिए बड़ी क्षति करार दिया है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details