रांचीः झारखंड पुलिस की डीआईजी कार्मिक आईपीएस अधिकारी संगीता कुमारी का रविवार निधन हो गया. आईपीएस संगीता कुमारी के फेफड़े में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जा जा रहा था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से मेदांता अस्पताल ले जाने के बीच ही उनका निधन हो गया.
अचानक बिगड़ी तबियत
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी संगीता फेफड़े के संक्रमण की वजह से बीमार चल रही थी. इस दौरान रांची के कई अस्पतालों में उन्होंने अपना इलाज भी करवाया. लेकिन रविवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.