रांचीः यूएई में 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का आगाज होने जा रहा है. कोरोना काल के बीच पहली बार क्रिकेट के मैदान पर भारतीय सितारों की चमक देखने के लिए प्रशंसक बेकरार हैं. चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले से हो रहे आईपीएल के आगाज में सबकी निगाहें कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर हैं. प्रशंसक अरसे बाद माही की कप्तानी, बल्लेबाजी और कीपिंग को देखने को बेताब हैं. सबसे अधिक उत्साह धोनी के होम टाउन रांची में देखा जा रहा है. यहां के प्रशंसकों ने पहले मैच के लिए माही को ऑल द बेस्ट कहा है.
रैना की जगह करें बल्लेबाजीः चंचल भट्टाचार्य
वहीं सीएसके के कप्तान धोनी के पूर्व कोच चंचल भट्टाचार्य का कहना है कि इस बार महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना की जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं. इससे उन्हें अधिक मौके मिलेंगे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण वे टेंशन फ्री होकर खेल सकेंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने दी सीख, आम लोगों में जगी स्वच्छता की भावना, सफाई को लेकर जागरूक हैं लोग
धाकड़ बल्लेबाजों की धाक देखने की बेकरारी
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले को लेकर टीमों की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा की कप्तानी में चेन्नई- मुंबई की धुआंधार बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी को देखने के लिए प्रशंसक बेताब हैं. महेंद्र सिंह धोनी के होमटाउन रांची के प्रशंसकों में भी आईपीएल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इधर धोनी के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य का कहना है माही टेंशन फ्री होकर आईपीएल खेलेंगे.