रांचीः जिले में ड्राइव के दौरान फोन पर बात करते, बाइक पर ट्रिपल सवार, बिना हेलमेट ड्राइव करते या फिर बिना सीट बेल्ट लगाये कार चलाते हैं तो सावधान हो जाए. इसकी वजह है कि ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने वालों को ट्रैफिक पुलिस के जवान रोकेंगे नहीं. संबंधित धाराओं के साथ चालान आपके घर पहुंचेगा.
यह भी पढ़ेंःबिना हेलमेट वाहन चलाने वाली महिलाओं के चालान काटेंगी शक्ति कमांडो, अब जुल्फें खराब होने का नहीं चलेगा बहाना
रांची में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर सैकड़ों की संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाये गए हैं. इस तीसरी आंख की मदद से यातायात नियमों के उलंघन करने पर नजर रखी जाएगी. फिलहाल रांची में यह व्यवस्था सिर्फ रेड लाइन जम्प करने पर है. लेकिन अब यातायात नियमों के फाइन पर आटोमेटिक चालान जनरेट होगा.
रांची में अब किसी भी तरह से ट्रैफिक नियम तोड़ना वाहन चालकों को भारी पड़ेगा. इसके लिए रांची के 18 चौक-चौराहों पर लगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग कैमरा के जरीए पकड़ा जाएगा. वाहन के नंबर के जरीए ट्रैफिक पुलिस उनका डिटेल निकालेगी. इसके बाद चालक को चालान भेजा जाएगा.
राजधानी में अब तक सिर्फ रेड लाइट जम्प करने पर आटोमेटिक चालान जनरेट होता था. लेकिन अब ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात करने, बाइक पर ट्रिपल सवार, बिना हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर आटोमेटिक ही चालान जनरेट हो जाएगा. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इस सम्बंध में सारी तैयारी पूरी कर ली गई. आने वाले महीने तक नई व्यवस्था लागू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के जरीए ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वाले पर नजर रखी जाएगी.
आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग करने वाली कैमरा मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइव करने वाले, बिना हेलमेट, बिना सीट वेल्ट और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले को पकड़ेगा. संबंधित गाड़ी का नंबर प्लेट का फोटो कंट्रोल रूम में आयेगा. कंट्रोल रूम में रजिस्ट्रेशन नंबर के जरीए पुलिस चालक का डिटेल निकालेगा. इसके बाद डाक के माध्यम से संबंधित चालक को चालान भेजा जाएगा. बता दें कि आरएलवीडी कैमरा के जरिये चालकों के वाहन का फोटो खींचकर ट्रैफिक कंट्रोल रूम भेजा जाएगा.