रांची: सीएम हेमंत सोरेन पर मुंबई की मॉडल की ओर से लगाए गए गंभीर आरोप को लेकर जहां राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखकर संज्ञान लिया है. वहीं दूसरी ओर यह मामला सोशल साइट्स पर लगातार ट्रेंड कर रहा है.
सोशल साइट पर ट्रेंडिंग में मामला
सोशल साइट पर यह मामला ट्रेंड होने के बाद महिलाओं के लिए सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही वंदना उपाध्याय बताती हैं. जिस तरह से 7 साल के बाद यह मामला सामने आया है. इससे दो बातें प्रतीत होती हैं, एक तो यह कि कई बार कुछ महिलाएं सामाजिक दबाव में अपनी बातें नहीं रख पाती हैं और कभी-कभी यह भी होता है कि अगर किसी व्यक्ति का किसी महिला से बेहतर संबंध है और किसी कारण बस उस महिला का व्यक्ति से संबंध खराब हो जाता है और वह व्यक्ति बड़े पद पर पहुंच जाता है, तो बदले की भावना के उद्देश्य से भी महिला कभी-कभी इस तरह के आरोप लगाकर अपनी बात रखने का प्रयास करती है.
ये भी पढे़ं:अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर