रांची: डेली मार्केट थाना इलाके में हुई गोलीबारी करने वाले अपराधियों की तलाश में पुलिस तेजी से जुटी है. जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. डेली मार्केट थाना इलाके में सुबह हुई गोलीबारी की जांच करने पुलिस घटनास्थल पहुंची है और वहां पहुंचकर आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
रांची: चर्च रोड में फायरिंग की जांच शुरू, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - ranchi crime news
ली मार्केट थाना इलाके में हुई गोलीबारी की पुलिस सघनता से जांच कर रही है. आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
यह भी पढ़ेंःरांचीः लोअर बाजार थाना क्षेत्र में फायरिंग, एक शख्स घायल
एक दुकान में पुलिस को हमलावारों की तस्वीर हाथ लगी है जिसमें साफ दिख रहा है कि एक पल्सर मोटरसाइकिल में दो अपराधी अपराध कर बहू बाजार की ओर भाग रहे हैं. पुलिस ने मोटरसाइकिल और अपराधी जोकि पीले रंग की शर्ट पहने था, की तलाश में जुटी है. गोलीबारी भीड़भाड़ वाले इलाके चर्च रोड में की गई थी जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल है. पुलिस ने दो अपराधियों की पहचान कर ली है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी जारी है.