झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ जांच शुरू, डीजी एमवी राव एक महीने में देंगे सरकार को रिपोर्ट - रांची में एडीजी अनुराग गुप्ता निलंबित

राज्यसभा चुनाव 2016 में एडीजी अनुराग गुप्ता पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा था. इस मामले में रांची के जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी मामले को लेकर हेमंत सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता को निलंबित भी किया है. अब डीजी होमगार्ड एमवी राव को विभागीय संचालन अधिकारी बना दिया गया है.

Investigation begins against ADG Anurag Gupta in ranchi
एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ जांच शुरू

By

Published : Mar 6, 2020, 3:23 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 7:36 AM IST

रांची: राज्यसभा चुनाव 2016 मामले में निलंबित एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ डीजी होमगार्ड एमवी राव को विभागीय संचालन अधिकारी बना दिया गया है. गुरुवार को झारखंड सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक डीजी एमवी राव को विभागीय कार्रवाई का संचालन कर एक महीने के अंदर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देनी होगी.

देखें पूरी खबर

पूर्व संचालन पदाधिकारी हटाए गए

रांची के जगन्नाथपुर थाने में एडीजी अनुराग गुप्ता पर राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तत्कालीन राज्य सरकार ने 19 मार्च 2019 को एडीजी अजय कुमार सिंह को विभागीय कार्रवाई संचालन अधिकारी बनाया था. अब गुरुवार को जारी आदेश में अजय कुमार सिंह को आदेश दिया गया है कि वह विभागीय कार्रवाई से संबंधित सारे कागजात शीघ्र डीजी होमगार्ड एमवी राव को सौंपकर इस संबंध में गृह विभाग को अवगत कराएं.

इसे भी पढ़ें:-बुजुर्ग पर छेड़खानी का आरोप, गिरफ्तारी के बाद बढ़ा बीपी, जेल के बजाय पहुंचाया गया अस्पताल

एक ही रैंक होने के कारण बदले गए संचालन पदाधिकारी

झारखंड सरकार के अधिकारियों के मुताबिक एक ही रैंक के अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का संचालन उसी रैंक के अधिकारी नहीं कर सकते हैं. एडीजी अनुराग गुप्ता और अजय कुमार सिंह एक ही रैंक के हैं , ऐसे में डीजी रैंक के अधिकारी एमवी राव को विभागीय कार्रवाई संचालन पदाधिकारी बनाया गया है.

जगन्नाथपुर थाने में दर्ज मामले में हो रही है कार्रवाई

राज्यसभा चुनाव 2016 के दौरान तत्कालीन विधायक निर्मला देवी और उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के साथ बातचीत का एक टेप वायरल हुआ था. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद इस मामले में तत्कालीन एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता और तत्कालीन मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी मामले को लेकर हेमंत सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता को निलंबित भी किया है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 7:36 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details