रांची: राज्यसभा चुनाव 2016 मामले में निलंबित एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ डीजी होमगार्ड एमवी राव को विभागीय संचालन अधिकारी बना दिया गया है. गुरुवार को झारखंड सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक डीजी एमवी राव को विभागीय कार्रवाई का संचालन कर एक महीने के अंदर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देनी होगी.
पूर्व संचालन पदाधिकारी हटाए गए
रांची के जगन्नाथपुर थाने में एडीजी अनुराग गुप्ता पर राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तत्कालीन राज्य सरकार ने 19 मार्च 2019 को एडीजी अजय कुमार सिंह को विभागीय कार्रवाई संचालन अधिकारी बनाया था. अब गुरुवार को जारी आदेश में अजय कुमार सिंह को आदेश दिया गया है कि वह विभागीय कार्रवाई से संबंधित सारे कागजात शीघ्र डीजी होमगार्ड एमवी राव को सौंपकर इस संबंध में गृह विभाग को अवगत कराएं.
इसे भी पढ़ें:-बुजुर्ग पर छेड़खानी का आरोप, गिरफ्तारी के बाद बढ़ा बीपी, जेल के बजाय पहुंचाया गया अस्पताल