नयी दिल्ली: झारखंड के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC, इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार से मुलाकात की है.
संतोष गंगवार से उन्होंने उनके मंत्रालय में मुलाकात की है. बैठक करीब 30 मिनट तक चली है. त्रिपाठी ने कहा कि मुलाकात में श्रम कानूनों में हुए बदलाव पर चर्चा हुई जिसमें 47 कानूनों को 4 इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड में तब्दील किया गया है जिसमें मजदूरों को हड़ताल करने के लिए या कोई मांग दर्ज कराने के लिए 60 दिन पहले नोटिस देना होगा, इससे मजदूरों को समय पर न्याय नहीं मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि इससे मजदूरों की आवाज दब जायेगी इसलिए इसका हल निकाला जाए.
कृषि क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को इन कानूनों में शामिल करना है एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को समाप्त नहीं करना जैसे विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई है.