झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: 'राज्य के सबसे अव्वल स्कूल के परीक्षार्थियों से जाने कैसे पहुंचेंगे टॉप पर'!

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थी बेहतर प्रदर्शन करे, परीक्षाफल बेहतर हो इसे लेकर ईटीवी भारत लगातार प्रयास कर रहा है. इसको लेकर विभिन्न विशेषज्ञों की राय जानी जा रही है. बच्चों पर मनोवैज्ञानिक दबाव न पड़े इस ओर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने परीक्षा देने वाली मैट्रिक की छात्राओं से बातचीत की है. जरा सुनिए किस तरीके से वो परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.

Interview with Matriculation and Intermediate students
परीक्षार्थी

By

Published : Feb 2, 2020, 2:18 PM IST

रांची: मैट्रिक परीक्षा के साथ ही विद्यार्थियों के ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ जाती है, पढ़ाई को लेकर अभिभावक दबाव बनाते हैं. साथ ही उन्हें सही रास्ता चुनने की नसीहत भी देते हैं, लेकिन परीक्षार्थी खुद यह डिसाइड करते हैं कि उन्हें कैसे परीक्षा देना है और रिजल्ट बेहतर करना है.

देखें छात्राओं ने क्या कहा

ऐसे ही कई विषयों को लेकर परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी करते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से बातचीत की है. इन परीक्षार्थियों की माने तो रेगुलर प्रैक्टिस करने की जरूरत है. गणित, विज्ञान जैसे विषयों को गंभीरता से लेने की जरूरत है लगातार प्रैक्टिस करना होगा.

ये भी देखें-देवघरः हेमंत सोरेन से ट्विटर पर वृद्ध महिला ने की थी शिकायत, DC ने लिया संज्ञान, मिला पेंशन

लगभग 10 घंटे की पढ़ाई अच्छे नंबर और टॉप करने के लिए जरूरी होता है. सोशल मीडिया से दूर रहने की भी जरूरत है. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए स्कूल के शिक्षकों के टिप्स भी अहम भूमिका निभाते हैं. जिस निर्देश के तहत शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं और जो तरीका बताते हैं, उस तरीके को विद्यार्थियों को ग्रहण करना होगा तब जाकर विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ सफल हो सकते हैं.

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर अब चंद ही दिन बचे हैं, प्रैक्टिस का समय खत्म हो चुका है अब मानसिक रूप से मजबूत होना होगा तनाव को छोड़कर परीक्षा देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details