रांची: झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. चुनाव के बाद वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह का कहना है कि झारखंड की तीनों सीटों पर मोदी मैजिक देखने को मिला है. महागठबंधन फेल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रत्याशियों को नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी को वोट दिया है. हमारे वरिष्ठ सहयोगी ने वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह से इस बारे में खास बातचीत की है. पेश हैं इंटरव्यू के मुख्य अंश-
पलामू में भाजपा का हौसला ऊंचा, बोले वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह - hari narayan singh
झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. चुनाव के बाद वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह का कहना है कि पलामू में भाजपा का हौसला काफी ऊंचा है. लेकिन घूरन राम टक्कर देने में कामयाब रहे.
पलामू
वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह ने पलामू संसदीय सीट को लेकर कहा कि तीनों सीटों पर पहली बार यहां पर बुलेट को हराकर बैलेट आगे आया है. यहां पर पहली बार लोगों ने भयमुक्त होकर मतदान किया है. कोई भी बड़ी घटना पलामू में देखने को नहीं मिली. पहले यहां पर लोग डर की वजह से घर से बाहर नहीं निकलते थे और इस बार सुबह से ही पलामू के हर बूथ पर ही लंबी कतारें लग रही थीं. इस बार किसी भी प्रत्याशी या दल को जंगल को मैनेज की जरूरत नहीं पड़ी.
नक्सली तत्व इस बार बिल के अंदर ही रहे, बाहर नहीं निकले. उन्होंने कहा कि यहां मोदी मैजिक चारों तरफ दिख रहा था. पलामू सीट को लेकर इस बार भी यहां भाजपा सपने देख सकती है. जहां पर महागठबंधन की बात है तो यहां पर महागठबंधन भी संगठित होकर लड़ा है. घूरम राम को कहीं न कहीं कार्यकर्ताओं की कमी दिखी, लेकिन उसे जेएमएम और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरा किया. कह सकते हैं कि यहां पर घूरम राम ने भाजपा को टक्कर दी. वहीं, पलामू में भाजपा का हौसला काफी ऊंचा है.