झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह की तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा भी काफी सफल होंगे: रघुवर दास - झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में आज बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव है. जिसके तहत जेपी नड्डा आज ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव है, इसके तहत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रघुवर दास भी दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा को मैं बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उनके नेतृत्व में बीजेपी और तेजी से मजबूत होगी.

Interview of jharkhand former Chief Minister Raghubar Das
फाइल फोटो

By

Published : Jan 20, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव आज है. जिसके तहत जेपी नड्डा आज ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे, इससे पहले अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव है, इसके तहत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रघुवर दास भी दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा को मैं बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उनके नेतृत्व में बीजेपी और तेजी से मजबूत होगी.

ये भी देखें-चोर-उच्चकों के खिलाफ पुलिस की दबिश, छह गिरफ्तार, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद

रघुवर दास ने कहा कि पार्टी को हर जगह सफलता मिलेगी, हर राज्य में बीजेपी का परचम लहराता रहेगा, ऐसी उम्मीद करता हूं. अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर काफी सफल रहे हैं, जेपी नड्डा भी उन्हीं की तरह सफल होंगे. उनके नेतृत्व में पूरी पार्टी एकजुट रहेगी और एकजुट रहने से पार्टी को ही फायदा रहेगा.

ये भी देखें-क्षेत्र भ्रमण पर निकले सरयू राय, कहा- लोगों की सहूलियत के लिए जारी करेंगे टोल फ्री नंबर

रघुवर दास ने कहा कि जेपी नड्डा के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी है, हर कोई उत्साहित है. बता दें जेपी नड्डा आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में चुनाव प्रक्रिया के तहत उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है, दूसरे किसी ने कोई पर्चा दाखिल नहीं किया है. आम सहमति से नड्डा अध्यक्ष चुने जाएंगे, उसके बाद पीएम मोदी भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

Last Updated : Jan 20, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details