झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर इंटरव्यू आयोजित, नहीं पहुंचे डॉक्टर - Professor and Associate Professor

झारखंड के पांच मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर इंटरव्यू का आयोजन किया गया. लेकिन स्वीकृत पद के अनुरूप इंटरव्यू के लिए डॉक्टर नहीं पहुंचे.

Interview conducted for five medical colleges of Jharkhand
झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर आयोजन किया गया इंटरव्यू

By

Published : Oct 11, 2021, 7:18 AM IST

रांची:राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजो में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 169 पद खाली हैं. इन पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जानी है. इसको लेकर रिम्म में दो दिनों तक इंटरव्यू आयोजित किए गये, लेकिन स्वीकृत पद के अनुरूप इंटरव्यू के लिए डॉक्टर नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेज में नए प्रवेश पर रोक हटे, सीएम ने दोबारा लिखा पत्र

5 मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त होना है प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर

दुमका, पलामू, हजारीबाग, धनबाद के साथ-साथ जमशेदपुर के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति होनी है. इसको लेकर आयोजित इंटरव्यू में सिर्फ 85 डॉक्टर ही शामिल हुए. इंटरव्यू में चयनित डॉक्टरों की सूची शीघ्र प्रकाशित की जाएगी. इसके साथ ही नियुक्त डॉक्टरों की सूची मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भी भेजी जाएगी, ताकि नामांकन पर लगी रोक हट सके.


23 विभागों में होनी है नियुक्तियां

5 मेडिकल कॉलेजों के 23 विभागों में प्रोफेसर के 86 और एसोसिएट प्रोफेसर के 83 पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया. इसमें प्रोफेसर के लिए 46 और एसोसिएट प्रोफेसर के 39 डॉक्टर ही शामिल हुए. बता दें कि प्रोफेसर के 86 पदों में से 45 पद आरक्षित हैं, तो एसोसिएट प्रोफेसर के 83 पदों में 51 पद आरक्षित श्रेणी में है. अनारक्षित श्रेणी के डॉक्टर होते हुए भी आरक्षण की वजह से सामान्य वर्ग के डॉक्टर इंटरव्यू नहीं दे सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details