झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में पुलिस की गिरफ्त में आए 12 अपराधी, इंटरस्टेट चोर गिरोह का हुआ खुलासा - Chauparan Police Hazaribagh

चौपारण हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह(interstate thief gang) का पर्दाफाश किया है. पुलिस की इस कार्रवाई(action) में 12 लोगों को गिरफ्तार(arrest) किया गया है.

interstate thief gang caught by hazaribag police
हजारीबाग: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, सभी अपराधियों को जेल

By

Published : Jun 28, 2021, 10:35 AM IST

हजारीबाग:पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. पुलिस की इस कार्रवाई में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी के 6 वाहन भी बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-रामगढ़ के बरकाकाना में मिली लड़के और लड़की की लाश

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए चौपारण थाना प्रभारी बिनोद तिर्की(Chauparan police station in-charge Binod Tirkey) ने बताया कि 23 जून को रात 10:30 बजे दनुआ घाटी से एक पिकअप वैन की लूट हुई थी, जिसे महज तीन घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया. साथ ही अपराधकर्मी संदीप कुमार, पिता सतेन्द्र यादव और संतोष कुमार भुईया, पिता रामस्वरुप भुईया दोनों ग्राम परसातरी (भगहर), थाना चौपारण, जिला हजारीबाग को भी हिरासत में लिया गया था. उसकी निशानदेही पर हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिले के कई थाना क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ.

जानें पूरा मामला

लूटकांड में संलिप्त विक्की कुमार, पिता अशोक प्रसाद यादव, ग्राम डोभाटांड, थाना फतेहपुर, जिला गया (बिहार), राजकुमार चौधरी उर्फ मुन्ना पिता कन्हाई चौधरी, ग्राम गौरियाकरमा, थाना बरही, जिला हजारीबाग, शिवशंकर प्रसाद गुप्ता, पिता रामु प्रसाद, ग्राम झुरझुरी और नौशाद अंसारी पिता इब्राहीम मियां, ग्राम कोनहरा दोनों थाना बरकठ्ठा, जिला हजारीबाग को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत(judicial custody) में भेज दिया गया. इसके अलावा इसी गिरोह में शामिल जयनगर थाना कांड संख्या 144/21 के अभियुक्त मकबुल अंसारी पिता फिदा हुसैन, ग्राम घरमुंडा और सिसिकेश पिता केदार चौधरी, ग्राम धरायडीह दोनों थाना जयनगर, जिला कोडरमा, राकेश कुमार पांडेय उर्फ रौशन कुमार पांडेय, पिता विक्रमादीप पांडेय और सुनील कुमार पासवान पिता स्व मुन्शी पासवान दोनों सामनतो काली मंदिर वार्ड- 11 झुमरी तिलैया, जिला कोडरमा, नुनमुनी साव पिता टहल साव, ग्राम रुपायडीह और बंशी वर्मा पिता स्व द्वारिका महतो, ग्राम सिमराटांड दोनों थाना बिरनी, जिला गिरिडीह को गिरफ्तार किया गया. साथ में चोरी की गई दो पिकअप भी बरामद किया गया है. पकड़े गए सभी अपराधकर्मियों को जेल भेज दिया गया.


चौपारण पुलिस की लगातार कामयाबी
बरही डीएसपी नाजिर अख्तर(Barhi DSP Nazir Akhtar) के निर्देशन में इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह और थाना प्रभारी बिनोद तिर्की का प्रयास रंग ला रहा है. इन पुलिसकर्मियों की तत्परता और पुलिस बलों की मुस्तैदी से दो दिनों में बड़ी सफलता हासिल हुई है. जानकारी के मुताबिक चौपारण के कारोबारी रोहित कुमार जैन के स्टाफ से 22 जून को सात लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट का खुलासा 10 घंटे के अंदर और 23 जून को रात में लूटी गई पिकअप वैन को 3 घंटे में बरामद कर लिया गया. इतना ही नहीं, इस अपराध में शामिल अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जो पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. इस कार्य के लिए पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details