झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में इंटरनेट सेवा ठपः महत्वपूर्ण जांच का काम बाधित, मरीज परेशान

रांची के रिम्स में इंटरनेट सेवा ठप हो गयी है. इस वजह से अस्पताल में ऊहापोह की स्थिति है. क्योंकि इंटरनेट ना होने से कई तरह की जांच प्रभावित हो रही है. साथ ही एडमिशन के लिए पर्ची भी नहीं कट पा रही है. जिससे मरीज काफी परेशान हो रहे हैं.

Internet service stalled at RIMS in Ranchi
रिम्स

By

Published : Jul 30, 2022, 12:53 PM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक बार फिर इंटरनेट सेवा कई घंटों से ठप हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह नौ बजे से ही इंटरनेट सेवा बाधित है. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल हाउस से ही इंटरनेट बहाल नहीं की जा रही है. इंटरनेट ना होने से मरीजों की ऑनलाइन पर्ची नहीं कट पा रही है. एडमिशन के अलावा जांच के लिए भी पर्ची नहीं कट रही है. इसके कारण एक्स-रे, ईसीजी सहित कई महत्वपूर्ण जांच का काम रुका हुआ है. सुबह से पर्ची नहीं कटने के कारण मरीज और परिजन परेशान हैं तो उन्हें जांच के लिए घंटों से इंतजार करना पड़ रहा है. यहां बता दें कि रिम्स में इंटरनेट सेवा ठप होने की घटना आए दिन होती रहती है. इसको लेकर रिम्स प्रबंधन को कई बार शिकायत की जाती है. इसके बावजूद भी प्रबंधन की ओर से कोई ठोस उपाय अब तक नहीं किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details