रांची:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर झारखंड बीजेपी ने राज्यभर में कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य कार्यक्रम रांची के हरमू में आयोजित हुआ. जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित सभी प्रमुख नेता शामिल हुए. इस अवसर पर प्रदेश के सभी 513 सांगठनिक मंडलों में योग दिवस मनाया गया. रिमझिम बारिश के बीच आयोजित योग दिवस के मौके पर भाजपा नेताओं ने पतंजलि योगपीठ के सहयोग से योग किया.
International Yoga Day 2023: बीजेपी ने राज्य भर में मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस, कहा- हर दिन करने का लें संकल्प - bjp jharkhand president Deepak Prakash
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि योग जीवन की दिनचर्या में शामल होना चाहिए. साथ ही रांची में उन्होंने खुद योग कर लोगों को जागरूक किया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातनी योग को देश ही नहीं पूरे विश्व में स्थान दिलाया है. कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुधैव कुटुंबकम के तहत योग को पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस के रूप में स्थापित किया है. जिससे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करोड़ों लोगों को लाभ मिला है. संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने लोगों से जुड़कर रहने की अपील की.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से योग को विश्व भर में पहचान मिली है. झारखंड में योग को बढ़ावा देने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता लगातार लगे हुए हैं. इस मौके पर संयोजक दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने लोगों को रोग मुक्त करने का जो बीड़ा उठाया है वह प्रशंसनीय है, इससे करोड़ों लोग स्वास्थ्य का लाभ ले रहे हैं.
वसुधैव कुटुंबकम है थीम:योग दिवस का थीम वसुधैव कुटुंबकम है. बीजेपी द्वारा राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. हरमू पटेल मैदान रांची में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, महामंत्री कर्मवीर, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा शामिल हुई. बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गिरिडीह में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जमशेदपुर स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावे प्रदेश और जिला स्तर के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.