रांची: राजधानी के मोरहाबादी में आयोजित सातवीं नेशनल ओपन और तीसरी इंटरनेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया. समापन के दौरान अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. इस चैंपियनशिप के जरिए ओलंपिक के लिए भावना जाट ने क्वालीफाई किया है, साथ ही कई खिलाड़ियों ने जूनियर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल की है. वहीं जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भी इस प्लेटफार्म के जरिए कई खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है.
राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित दो दिवसीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप खत्म हो गया. इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक समेत खेल विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह और कई गणमान्य शामिल हुए. इस इवेंट के दौरान छह पुरुष जूनियर खिलाड़ियों ने 2020 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है, वहीं एक महिला खिलाड़ी ने भी जूनियर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है. इसके अलावा एशिया वॉक रेसिंग चैंपियनशिप के लिए भी कई खिलाड़ी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं. इसी प्लेटफॉर्म से देश की पहली महिला भावना जाट टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफायर किया है.
इसे भी पढे़ं:-6ठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हेमंत सरकार एक प्लान के तहत काम कर रही है, इस राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, खिलाड़ियों को हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी.