रांचीः झारखंड में पहली बार झारखंड कुश्ती संघ और भारतीय कुश्ती संघ के प्रयास से रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में फेडरेशन कप का आयोजन किया गया है. इसके साथ साथ अंडर-17 सब जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेसलर शामिल हुए हैं. जिन्होंने इस चैंपियनशिप को फ्यूचर के लिए बेहतर बताया है. वहीं कोरोना काल के दौरान हुई परेशानियों को लेकर विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने ईटीवी भारत से अनुभव साझा किया है.
इसे भी पढ़ें- रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022: सेना के संदीप कुमार पुनिया बने चैंपियन, 20 किलोमीटर के इवेंट में मिली जीत
शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंडर-17 सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. पहली बार झारखंड में कुश्ती फेडरेशन कप का भी आयोजन किया जा रहा है. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई पहलवान शामिल हो रहे हैं. इन पहलवानों की मानें तो यह प्रतियोगिता इन के लिए बेहतर साबित होगा. आने वाले कई टूर्नामेंट का रास्ता इसी प्रतियोगिता के जरिए तय किया जाएगा.