झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड 2020 का आयोजन, DC ने छात्राओं को किया सम्मानित - रांची में इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड 2020 मनाया गया

रांची में रविवार को इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड 2020 मनाया गया. इस अवसर पर डीसी छवि रंजन ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया.

रांची में इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड 2020 का आयोजन
International Day of Girl Child 2020 celebrated in Ranchi

By

Published : Oct 12, 2020, 8:06 AM IST

रांची: राजधानी में रविवार को इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड 2020 मनाया गया. इस अवसर पर डीसी छवि रंजन ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना अंतर्गत इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में अपने स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया.

सम्मानित की गई बालिकाओं में अंकिता अग्रवाल (वाणिज्य), ज्योति कुमारी (कला) और लक्ष्मी कुमारी (विज्ञान) सभी उर्सुलाइन इंटरमीडिएट कॉलेज रांची की छात्रा हैं. जबकि कनक गुप्ता संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय रांची की है, और उसे भी मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव विद्रोही की आरपीएफ जावनों ने की पिटाई, आक्रोशित समर्थकों ने थाना में किया हंगामा


डीसी के हाथों सम्मान पाकर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी थी. बालिकाओं ने आगे की पढ़ाई भी दृढ़ता पूर्वक करते हुए जीवन में उच्च मुकाम प्राप्त करने का संकल्प लिया. डीसी छवि रंजन ने बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए हमेशा तत्परता पूर्वक कार्य करने के लिए कृत संकल्पित रहने के लिए प्रेरित किया, साथ ही 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की भी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details