रांची: ओडिशा के रहने वाले 53 वर्षीय संतोष मिश्रा अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट हैं. उन्होंने लाखों किलोमीटर तक साइकिल से यात्रा की है. वर्तमान में भी उनका लगातार साइकिलिंग का सफर जारी है. उन्होंने सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों को कई टिप्स दिए.
इसे भी पढे़ं: बढ़ती गैस की कीमतों से लोग परेशान, सब्सिडी का पैसा भी धीरे-धीरे सरकार कर रही खत्म
अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट संतोष मिश्रा वर्तमान में रोड सेफ्टी पर काम कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के पदाधिकारी, कर्मचारी, कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर और जुपमी बिल्डिंग में कार्यरत अन्य सहायक पदाधिकारियों के साथ साइकिल चलाया और कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि कोई दुर्घटना ना हो.