झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची आईआईएम में मैनेजमेंट केस स्टडी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 12 जून से - आईआईएम में मैनेजमेंट केस स्टडी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

रांची आईआईएम एबीवीसीएलपीजी मैनेजमेंट केस स्टडी विषय पर 12 और 13 जून को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन करेगा. इसमें देश विदेश से प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.

रांची आईआईएम
रांची आईआईएम

By

Published : Feb 12, 2021, 7:48 PM IST

रांचीः राजधानी स्थित आईआईएम के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अटल बिहारी बाजपेई सेंटर ऑफ लीडरशिप पॉलिसी फॉर गवर्नेंस की ओर से 12 से 13 जून तक मैनेजमेंट केस स्टडी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर संस्थान की ओर से जानकारी दी गई है.

आईआईएम रांची की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एबीवीसीएलपीजी ने मैनेजमेंट केस स्टडी विषय पर 12 और 13 जून को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन करने की घोषणा की है. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के जरिए कोविड-19 महामारी के दौरान देसी जुगाड़ से परेशानियों को कम करने जैसे प्रणालियों को रखा जाएगा.

यह भी पढ़ेंःपंजाब सीएम के रिश्तेदार के खाते से पैसा उड़ाने वाला दुमका से गिरफ्तार, 50 हजार बरामद

साथ ही कैसे इस विकट परिस्थिति में लोग परेशानियों के बावजूद स्वदेशी तकनीकों को उजागर किया और इसका लाभ लिया और आने वाले भविष्य में भी इस तरीके से ऐसे आइडियाज और तकनीकों को विकसित किया जा सके.

इस पर गहन रूप से मैनेजमेंट स्टडी किया जाएगा. देश विदेश के प्रतिभागियों को हिस्सा लेने के लिए संस्थान की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसे लेकर संस्थान की ओर से आईडी भी जारी किया गया है. https://app.iimranchi.ac.in/ इस पर प्रतिभागी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details