झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में चुनावी संग्राम: I.N.D.I.A गठबंधन के लिए कठिन है डगर! - झारखंड मुक्ति मोर्चा

Internal dispute in INDIA Grand Alliance. लोकसभा चुनाव और झारखंड में चुनाव को लेकर I.N.D.I.A महागठबंधन में अंदरूनी विवाद जारी है. पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्ष का कौन बड़ा चेहरा होगा इसपर पेंच अभी भी फंसा हुआ है.

Internal dispute in INDIA Grand Alliance regarding elections in Jharkhand
झारखंड में चुनाव को लेकर I.N.D.I.A महागठबंधन में अंदरूनी विवाद

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 12:23 PM IST

रांचीः केन्द्र की मोदी सरकार को हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए बना I.N.D.I.A महागठबंधन, अब तक लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में विफल रही है. इसके पीछे बड़ी वजह नेतृत्वकर्ता कौन होगा इसको लेकर जारी अंदरूनी विवाद माना जा रहा है. हालत यह है कि पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्ष का कौन बड़ा चेहरा होगा इसपर पेंच अभी भी फंसा हुआ है.

इन सबके बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम ने तो I.N.D.I.A महागठबंधन के अंदर विवाद को बढ़ाने का काम किया है. ऐसे में झारखंड में मोदी की गारंटी का जादू को रोकने की तैयारी कर रहे विपक्ष के लिए बड़ी कठिन है डगर पनघट जैसी बात सामने आ रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए झारखंड की 14 में से 12 सीट जीतकर अपना प्रदर्शन दिखा चुकी है. इस बार सभी के सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया गया है. इसको लेकर बुधवार को दिल्ली में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने बीजेपी के थिंक टैंक अमित शाह से मुलाकात कर रणनीति बनायी है. आनेवाले समय में झारखंड की सीटों को लेकर एनडीए की बैठक भी होगी. ऐसे में एनडीए मजबूती के साथ चुनाव मैदान में आने की तैयारी में है जिसकी तुलना में I.N.D.I.A. की तैयारी कमजोर है.

महागठबंधन में जारी है उलझनः झारखंड की 14 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा विपक्ष सीटों के बंटवारे में उलझा हुआ है. राजद और जदयू के तेवर से साफ जाहिर होता है कि हर हाल में लोकसभा चुनाव में सीट लेने से वे नहीं मानेंगे. जदयू झारखंड में कम से कम दो सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है अगर महागठबंधन के अंदर सीट उन्हें मिलती है तो ठीक है नहीं तो एक नया समीकरण बनाने की तैयारी भी प्रदेश में हो रही है. जिसको लेकर बिहार से जदयू के बड़े नेता लगातार झारखंड दौरे पर हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के निर्देश पर झारखंड में जदयू को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभा रहे झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी लगातार कैंप कर रहे हैं. पिछले दौर में वह यह बता चुके हैं कि हर हाल में झारखंड में संगठन मजबूती के साथ-साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी पार्टी की है जिसके लिए कवायद की जा रही है.

कांग्रेस-झामुमो की अपनी-अपनी दावेदारीः राजद-जदयू के बाद झारखंड में वाम मोर्चा भी अलग दावेदारी कर रही है. हजारीबाग सीट को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा दावेदारी की जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा का अपनी अपनी दावेदारी की जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे का मानना है कि पार्टी सभी 14 सीटों पर तैयारी कर रही है हमारी 9 सीट काफी मजबूत है और पार्टी को चाहिए कि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा जाए. इन सबके बीच कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी जताने में जुटी है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा का मानना है कि पार्टी सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है हालांकि सीटों का बंटवारा होने के बाद यह तय होगा कि कांग्रेस कोटे में कितना सीट आता है. बहरहाल लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर महागठबंधन में उलझन जारी है और सबकी नजर 17 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली इंडिया महागठबंधन की बैठक पर नजर टिकी हुई है कि आखिर क्या रास्ता तय होता है.

इसे भी पढ़ें- I.N.D.I.A महागठबंधन में ऑल इज नॉट वेल, सीएम हेमंत सोरेन भी रहेंगे महत्वपूर्ण बैठक से दूर!

इसे भी पढ़ें- झारखंड में इंडिया गठबंधन की राह नहीं है आसान, सीटों पर दावेदारी से खड़े हो रहे सवाल

इसे भी पढ़ें- I. N. D. I. A. की बैठक में नहीं शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- बिजी हूं, देखते हैं, प्रतिनिधि जाएगा

Last Updated : Dec 7, 2023, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details