झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टोरी-लोहरदगा रूट पर दौड़ेगी इंटरसिटी, रांची-चोपन एक्सप्रेस का भी बदलेगा मार्ग - रांची समाचार

टोरी-लोहरदगा रूट पर इंटरसिटी ट्रेन चलाने और रांची-चोपन एक्सप्रेस का मार्ग बदल जाने की पुष्टि रांची रेल मंडल ने की है. इस बदलाव से क्षेत्र के लोगों को टोरी तक जाने के लिए अब 2 अतिरिक्त ट्रेनें मिलेंगी.

ट्रेन (फाईल फोटो)

By

Published : Sep 2, 2019, 9:24 AM IST

रांची: टोरी-लोहरदगा रूट पर रांची रेल मंडल ने इंटरसिटी ट्रेन चलाने की पुष्टि की है. इसे लेकर लोग काफी खुश है. बता दें कि यह ट्रेन रांची से डेहरी ऑन सोन के बीच चलेगी. इसके साथ ही रांची-चोपन एक्सप्रेस का मार्ग भी बदल दिया गया है. यह ट्रेन अब टोरी-लोहरदगा रूट पर चलेगी. इससे पहले इस ट्रेन का रूट मुरी-बरकाकाना हुआ करता था. ट्रेनों के परिचालन को लेकर रांची रेल मंडल तैयारियों में जुट गया है.

देखें पूरी खबर


पहले से इस नए रूट परिचालन के लिए किया जा रहा था प्रयास
दक्षिण पूर्वी रेलवे लगातार यह प्रयास कर रहा था कि रांची-चोपन एक्सप्रेस को लोहरदगा होकर चलाया जाए. इसे लेकर रांची रेल मंडल ने रांची-चोपन एक्सप्रेस को लोहरदगा होकर चलाने का प्रस्ताव भी रेल मंत्रालय को भेजा था. इसी प्रस्ताव को अब मंजूरी मिली है. ट्रेन के इस नए रूट पर परिचालन से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. उन्हें टोरी तक जाने के लिए अब अतिरिक्त 2 ट्रेनें मिल जाएगी. अभी तक इस रूट पर केवल रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन ही चलती है.

यह भी पढ़ें-रांची के मेन रोड में सिटी बसों के परिचालन का विरोध, बस पर पथराव, दो यात्री घायल


कब से शुरू होगी ट्रेनें
दोनों ट्रेनें कब से नए रूट पर चलेगी इसकी अधिकारिक रूप से यह जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सूचना के अनुसार रांची से डेहरी ऑन सोन के बीच चलने वाली नई ट्रेन रांची से शाम 5 बजे रवाना होगी. इसका स्टॉपेज लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड और जपला स्टेशन होगा. यह ट्रेन रविवार को रांची से और शनिवार को डेहरी से नहीं चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details