रांची: टोरी-लोहरदगा रूट पर रांची रेल मंडल ने इंटरसिटी ट्रेन चलाने की पुष्टि की है. इसे लेकर लोग काफी खुश है. बता दें कि यह ट्रेन रांची से डेहरी ऑन सोन के बीच चलेगी. इसके साथ ही रांची-चोपन एक्सप्रेस का मार्ग भी बदल दिया गया है. यह ट्रेन अब टोरी-लोहरदगा रूट पर चलेगी. इससे पहले इस ट्रेन का रूट मुरी-बरकाकाना हुआ करता था. ट्रेनों के परिचालन को लेकर रांची रेल मंडल तैयारियों में जुट गया है.
पहले से इस नए रूट परिचालन के लिए किया जा रहा था प्रयास
दक्षिण पूर्वी रेलवे लगातार यह प्रयास कर रहा था कि रांची-चोपन एक्सप्रेस को लोहरदगा होकर चलाया जाए. इसे लेकर रांची रेल मंडल ने रांची-चोपन एक्सप्रेस को लोहरदगा होकर चलाने का प्रस्ताव भी रेल मंत्रालय को भेजा था. इसी प्रस्ताव को अब मंजूरी मिली है. ट्रेन के इस नए रूट पर परिचालन से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. उन्हें टोरी तक जाने के लिए अब अतिरिक्त 2 ट्रेनें मिल जाएगी. अभी तक इस रूट पर केवल रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन ही चलती है.