रांचीःकेंद्रसरकार के अनलॉक 4.0 गाइडलाइन के तहत बस परिचालन की अनुमति देने के बाद झारखंड में मंगलवार से इंटरस्टेट बस सेवा शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन की ओर से बस ऑनर्स एसोसिएशन को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सभी दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद बस परिचालन शुरू हो गया है. हालांकि बस स्टैंड में पैसेंजर ना के बराबर हैं, बस संचालक घंटों पैसेंजर का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं.
रांचीः बसों का परिचालन शुरू, एक पैसेंजर को चुकाना पड़ रहा 2 सीट का किराया - रांची में इंटर स्टेट बस सेवा शुरू
अनलॉक 4.0 के अंतर्गत सरकार ने सशर्त बस परिचालन की अनुमति दे दी है. इसी क्रम में रांची में भी इंटरस्टेट बस सेवा शुरू कर दी गई है, कोरोना के कारण घंटों बस संचालक पैसेंजर का इंतजार कर रहे है.
ना के बराबर पैसेंजर
लॉकडाउन के कारण 5 महीने से बसों के पहिए थमे हुए थे. अनलॉक 4 में अब बसों का परिचालन शुरू हो चुका है. इस दौरान बस संचालकों को पैसेंजर ना के बराबर मिल रहे हैं. बस संचालक घंटों पैसेंजर का इंतजार कर रहे हैं, राजधानी के आईटीआई बस स्टैंड में भी पैसेंजर का इंतजार करते बस संचालक दिखे. बस संचालकों ने कोविड संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन का पालन करने की बात कही जा रही है मगर यहां सेनेटाइजर के अलावा थर्मल स्क्रीनिंग नजर नहीं आई है. बस संचालक राजू प्रसाद ने कहा कि घंटों एक-एक पैसेंजर का इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जारी सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-रिम्स डायरेक्टर के आवास में लालू पर दरबार लगाने का आरोप, झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका
2 सीटों का लिया जा रहा किराया
पैसेंजर रंजीत कुमार ने बताया कि बस संचालकों की ओर से कोविड-19 संक्रमण से बचाव की व्यवस्था की गई है. वहीं, एक सीट पर एक पैसेंजर को बैठाया जा रहा है. हालांकि एक पैसेंजर से 2 सीटों का भाड़ा लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को अपने गंतव्य स्थान जाने की जरूरत है तो वह आ रहे हैं.