रांची: कोरोना महामारी का शिक्षा पर काफी असर पड़ा है. इसके कारण कई परीक्षाएं लेट से आयोजित हो रही है. बुधवार से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक, इंटर का संपूरक परीक्षा और मदरसा मध्यमा बोर्ड की परीक्षा राज्य के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसे लेकर जैक की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
एक परीक्षा केंद्र पर 287 परीक्षार्थी देंगे वोकेशनल की परीक्षाएं
जैक की ओर से पहले ही कहा गया था कि दुर्गा पूजा के बाद इंटर वोकेशनल परीक्षा के अलावा कई परीक्षाएं आयोजित होगी. बुधवार से प्रथम चरण में इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा, मध्यमा और मदरसा की परीक्षा आयोजित होगी. राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं आयोजित होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऑफलाइन तरीके से सभी परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. रांची, गिरिडीह, हजारीबाग जैसे जिलों में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन हो सके. रांची के एक परीक्षा केंद्र पर 287 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट वोकेशनल का परीक्षा देंगे. हजारीबाग के एक केंद्र पर 153, पलामू के एक परीक्षा केंद्र पर 142, दुमका के एक परीक्षा केंद्रों पर 133 और चाईबासा के एक परीक्षा केंद्र पर 50 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. राज्यभर में कुल 765 परीक्षार्थी 5 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे.
इसे भी पढे़ं:- अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने